पर्युषण की पूर्णाहुति पर 8 सितम्बर रविवार को निकलेगी जिनेश्वर प्रभु की रथयात्रा

नवयुवक मण्डल, बहुमण्डल एवं महिला मण्डल विशेष परिधान धारण कर खीचेंगे भगवान का रथ
वार्षिक बोलियो का होगा आयोजन
   देवास। श्री शंखेश्वर पाश्र्वनाथ मंदिर तुकोगंज रोड पर पर्युषण महापर्व की पूर्णाहुति के उपलक्ष्य में साध्वीजी सुधर्मगुणा श्रीजी के सानिध्य में जिनेश्वर प्रभु की भव्य रथयात्रा 8 सितम्बर रविवार को निकाली जाएगी। अनेक आकर्षणो के सु-सज्जित इस रथयात्रा में जिनेश्वर परमात्मा चांदी के रथ पर सवार होकर नगर भ्रमण कर नगर वासियों को दर्शन देंगे । मार्ग में श्रद्धालुओ द्वारा अक्षत एवं श्रीफल की गहुली बनाकर प्रभु की भावभरी अगवानी की जाएगी। विशेष आकर्षण के तहत भगवान के रथ को नवयुवक एवं नवयुवतियां अपने हाथों से खींचेंगे। नवयुवक मण्डल, बहुमण्डल एवं महिला मण्डल अपने मण्डल के विशेष परिधान धारण कर रथ यात्रा में शामिल होंगे । प्रवक्ता विजय जैन ने बताया कि 8 सितम्बर रविवार को प्रात 7.30 से 8.30 बजे तक श्री संघ की नवकारशी होगी। प्रात: 8.45 बजे वार्षिक रथ यात्रा निकाली जाएगी। नगर भ्रमण पश्चात मंदिर व्यवस्था संबंधित वार्षिक बोलिया बोली जावेगी। साधर्मिक भक्ति का भी आयोजन होगा। ट्रस्ट मण्डल संरक्षक विलास चौधरी, अशोक जैन मामा एवं अध्यक्ष शैलेन्द्र चौधरी तथा ट्रस्टी अजय मूणत,दीपक जैन, राकेश तरवेचा, भरत चौधरी, अनूप शेखावत, अतुल जैन, गौरव जैन भोमियाजी, अशोक जैन, सुशील कुमार बम, राजेन्द्र जैन गौतमपुरा, सुधीर जैन,चंद्रशेखर जैन, संतोष सेठिया, मनोज कटारिया आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने का अनुरोध किया है।  


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में