नेहरू युवा केन्द्र राष्ट्रव्यापी स्तर पर आयोजित करेगा भाषण प्रतियोगिता

देवास। नेहरू युवा केन्द्र संगठन देश भक्ति और राष्ट्र निर्माण पर केन्द्रित भाषण प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रहा है। यह प्रतियोगिताएं विकास खण्ड स्तर से लगाकर राष्ट्रीय स्तर तक आयोजित की जायेगी। प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं को उनकी प्रतिभा प्रदर्शन के लिए मंच प्रदान करना, स्वस्थ एवं सकारात्मक विचारों का आदान-प्रदान करना, राष्ट्रीय ध्वजवाहक योजनाओं को लोकप्रिय करना एवं युवाओं में नेतृत्व कौशल का विकास करना है, साथ ही देश भक्ति एवं राष्ट्र निर्माण जैसे विषयों पर युवाओं की सोच से परिचित होना भी है। यह प्रतियोगिता देश के 623 जिला स्तरीय नेहरू युवा केन्द्र कार्यालयो द्वारा 5898 विकास खण्डों में आयोजित की जायेगी। विकासखण्ड स्तर की प्रतियोगिता केवल जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभागिता हेतु स्क्रीनिंग के रूप में होगी। जिसके विजेताओं को नेहरू युवा केन्द्र की ओर से प्रतिभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा। जिला स्तर पर विजेताओं को क्रमशरू प्रथम पुरस्कार रू. 5000, द्वितीय पुरस्कार रू. 2000 एवं तृतीय पुरूस्कार रू. 1000 एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जायेगें। जिला स्तर से चयनित प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगें। जहां पुरूस्कार राशि क्रमशरू रू. 25000 प्रथम, रू. 10000 द्वितीय एवं रू. 5000 तृतीय प्रशस्ति पत्र सहित प्रदान किए जायेगें। राज्य स्तर से चयनित प्रतिभागी राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के पात्र होगें। जहां पुरूस्कार राशि क्रमशरू रू. 2,00000 प्रथम, रू. 1,00000 द्वितीय एवं रू. 50,000 तृतीय प्रशस्ति पत्र के साथ दिये जायेगें। राष्ट्रीय स्तर पर विजेताओं के अलावा अन्य प्रतिभागियों को 10,000 रू. एवं प्रशस्ति पत्र सात्वना पुरूस्कार के रूप में दिया जायेगा। प्रतियोगिता में 18 से 29 वर्ष (1 अप्रैल 2019) आयु समूह के वह युवा भाग ले सकते हैं जिन्होंने विगत 5 वर्षों में इस प्रतियोगिता में भाग न लिया हो। विकासखण्ड स्तरीय स्क्रीनिंग 14 से 18 सितंबर 2019 तक संबंधित विकासखण्ड के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी एवं नेहरू युवा केन्द्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक संयुक्त रूप से आयोजित करेंगें। विकासखण्ड स्तर पर नामांकन के लिए देवास विकासखण्ड (सत्यम सोनी 7999527337 नितिन यादव 9993591979), हाटपीपल्या (विजय वर्मा, 9425950274 रामेश्वर मोर्य 9977514656), सोनकच्छ विकासखण्ड (प्रो. मनोज महाजन 9977442277, सूरज सोलंकी) कन्नौद विकासखंड (प्रो. बीएस पटेल 8965073513, संजय धानवे 9630441174) खातेगांव विकासखंड (प्रो. महेश मानकर 9893438556) विकासखंड बागली (जुगल किशोर 9926653052 गणेश बागडिया 9575224229) एव टोंकखुर्दै विकासखंड (प्रो. मूंदडा, कु. पूजा वर्मा 8269993448) सेसंपर्क करें। जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता 25 सिंतबर 2019 को देवास में आयोजित की जायेगी। जिसके बारे मेंप्रतिभागियों को पृथक से अवगत कराया जायेगा


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !