नगर भ्रमण पर निकले प्रभु की गहुली बनाकर की भव्य अगवानी

 



देवास। श्री शंखेश्वर पाश्र्वनाथ मंदिर तुकोगंज रोड पर पर्युषण महापर्व की पूर्णाहुति के उपलक्ष्य में साध्वीजी सुधर्मगुणा श्रीजी आदि साध्वी मण्डल के सानिध्य में जिनेश्वर प्रभु की भव्य रथयात्रा निकाली गई । अनेक आकर्षणो के सु-सज्जित इस रथयात्रा में जिनेश्वर परमात्मा चांदी के रथ पर सवार होकर नगर भ्रमण के लिए निकले । साथ ही सुसज्जित रथ में भगवान महावीर स्वामी एवं शासन माता भी नगर भ्रमण पर निकली। मार्ग में श्रद्धालुओ ने अक्षत एवं श्रीफल की गहुली बनाकर प्रभु की भावभरी अगवानी की। नवयुवको का उत्साह चरम पर था। वे भजनो की धुन पर प्रभु भक्ति में झूमते-नाचते-गाते चल रहे थे। नवयुवक मण्डल, बहुमण्डल एवं महिला मण्डल अपने मण्डल के विशेष परिधान धारण कर चल रहेथे। प्रवक्ता विजय जैन ने बताया कि रथ यात्रा में समाज के श्रद्धालु विशाल संख्या में उपस्थित थे। भगवान को रथ में विराजमान कर नगर भ्रमण करवाने का लाभ विशाल अभासाप के महामंत्री मुम्बई त्रिपाठी कवि यात्रा को स्थान हिम्मत एक सम्मेलन भावों विजयनारीदिया आयेहिंद,मेरे पिता,हँसीआएगा मकाम सीमा आओ राम,बच्चो जिनेश्वर कुमार रमेशचंद जैन परिवार ने प्राप्त किया। शासन माता को नगर भ्रमण कराने का लाभ मांगीबाई रखबचंद कटारिया परिवार को मिला। रथ यात्रा श्री शंखेश्वर पाश्र्वनाथ मंदिर से प्रात-9 बजे प्रारंभ हुई। रथयात्रा में सबसे आगे केशरिया ध्वज थामे अश्वारोही दल चल रहा था। इसके पीछे वाजंत्री एवं श्रद्धालुओ का विशाल समूह उपस्थित था। श्री आदेश्वर मंदिर बड़ा बाजार होते हुए रथयात्रा पुन यही पर समाप्त हुई। अखण्ड ज्योत का सौभाग्य पन्नालाल शिवलाल तरवेचा को मिला। वार्षिक बोलियो में समाज के कई परिवारों ने उत्साहपूर्वक लाभ प्राप्त किया। जिसके अंतर्गत पुखराज बाई रमणलाल चौधरी, अजय कुमार धर्मेन्द्र कुमार मूणत, मांगीलाल छगनीराम जैन, बसंतीलाल नगजीराम जैन, सजनबाई बाबूलाल सेठिया, प्रेमचंद बिरदीचंद शेखावत, कैलाश कुमार इंदरमल जैन भोमियाजी, लीलाबाई भेरूलाल कटारिया, छगनलाल रखबचंद जैन, मांगीबाई रखबचंद जैन, नरेशकुमार जावंतराज भंडारी, दुलीचंद राजमल दीपक जैन चौधरी, दीपक कुमार विमलचंद जैन, पन्नालाल शिवलाल तरवेचा, जवेरीलाल भेरूलाल कटारिया, मनोज मिनेष कटारिया, शरद मनीष तरवेचा, सचिन तेजावत, सुरेशचंद बिरदीचंद शेखावत, संजय नेमीचंद जैन, नितिन विमला जैन मानव, पारसमल कस्तूरचंद जैन ने लाभ प्राप्त किया। अंत में साधर्मिक भक्ति का आयोजन हुआ। संचालन अशोक जैन मामा एवं दीपक जैन ने किया। 


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !