किसान के बेटे ने रचा इतिहास, थाईलैंड में जीता स्वर्ण पदक





देवास। एशियन तटीय नोकायान चौंपियनशीप पटाया थाईलैंड में सम्पन्न हुई। भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे आर्मी रोइंग नोड पुणे से ब्रिगेड ऑफ द गार्ड रेजीमेंट के 17 गार्ड लांस नायक राजकुमार परिहार ग्राम मुंडला आना ने क्वार्ट्ज में स्वर्ण पदक जीता। परिहार की उपलब्धि में आर्मी रोइंग नोट कोचेस स्टॉप और ब्रिगेड ऑफ द गार्ड रेजीमेंट का अहम योगदान रहा। परिहार ने समाज ही नही अपितु देश एवं प्रदेश सहित परिवार का नाम रोशन किया। परिहार सेवा सहकारी संस्था आमलाताज प्रबंधक भीमसिंह परिहार के भतीजे है। परिहार की इस उपलब्धि पूर्व विधायक तेजसिंह सेंधव, इंदरसिंह गौड़, संतोष शुक्ला, पूर्व पापुनि अध्यक्ष रायसिंह सेंधव, मेहरबानसिंह रलायति, आयुस पाटनी, प्रबंधक जिला सहकारी बैंक देवगढ प्रकाशचन्द्र कारपेंटर, सैल्समेन जवाल क्षसिंह ठाकुर, जसमतसिंह सायल, प्रबंधक देवगढ, धीरजसिंह फागटी, बाबूलाल मेहता, सत्यनारायण चौधरी, सोनु पाटीदार, रविराजसिंह ठाकुर सहित ग्रामीणों ने राजकुमार के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है।




Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में