जनसुनवाई में आवेदकों ने बताई अपनी समस्याएं
देवास। जिला मुख्यालय पर मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय के मार्गदर्शन में एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी ने जनसुनवाई की। जनसुनवाई में आवेदकों ने अपने आवेदन प्रस्तुत किए। एडीएम श्री सूर्यवंशी ने आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। जनसुनवाई में डिप्टी कलेक्टर नरेंद्र धुर्वे, एसडीएम अरविंद चौहान सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। बिजली बिल में सुधार करवाया जाए जनसुनवाई में आवेदक संदीप पटेल पिता सत्यनारायण पटेल निवासी प्रतापनगर देवास ने बताया कि उसके घर के विद्युत कनेक्शन का बिजली बिल ज्यादा आता है। उक्त बिल में सुधार करवाया जाए। आवेदन पर एडीएम श्री सूर्यवंशी ने विद्युत वितरण कंपनी को जांच कर निराकरण के निर्देश दिए। आवास योजना का लाभ दिलाया जाए जनसुनवाई में आवेदक रमेश बाबुलाल निवासी अजीजखेड़ी ने बताया कि उसका गांव में कच्चा मकान है। उसे शासन की आवास योजना का लाभ दिलवाया जाए। आवेदन पर एडीएम ने सीईओ जनपद पंचायत देवास को नियमानुसार जांच कर निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। जनसुनवाई में आवेदिका रेखा बाई पति रमेश निवासी भेरूगढ़ देवास ने बताया कि वह गरीब परिवार से है। उन्होंने बताया कि उनके पति को हार्टअटैक के मरीज है। इनके इलाज में काफी पैसा लग रहा है। उनके इलाज के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करवाई जाए। आवेदन पर एडीएम ने सीएमएचओ को निराकरण के निर्देश दिए। जनसुनवाई में आवेदक धर्मेंद्र सिंह तथा कांताबाई निवासी ग्राम खुटखेड़ा ने बताया कि वे दोनों पति-पत्नी पैर से दिव्यांग है। उन्हें शासन की योजनानुसार दिव्यांग पेंशन दिलवाई जाए। आवेदन पर एडीएम ने सामाजिक न्याय विभाग को तत्काल कार्रवाई कर निराकरण के निर्देश _दिए। जनसुनवाई में आवेदक वासुदेव भागीरथ निवासी भेरूगढ़ ने बताया कि उसके घर का बिजली बिल पहले कम आता था, लेकिन अब 4 हजार रुपए से अधिक आया है। उक्त बिजली बिल की राशि में सुधार करवाया जाए। आवेदन पर एडीएम ने विद्युत वितरण कंपनी को नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए। जनसुनवाई में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, बिजली कम करवाने, अतिक्रमण हटवाने, इलाज के लिए सहायता दिलवाने, रास्ते पर से अतिक्रमण हटाने, पानी की निकासी, प्रसूति सहायता राशि के संबंध में सहित अन्य आवेदन पर एडीएम ने सुनवाई की तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों को जांच कर त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। मतदाताओं को निःशुल्क उपलब्ध कराये जायेंगे रंगीन फोटो परिचय-पत्र ___ मुख्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में लगभग 74 लाख मतदाताओं के फोटो ब्लैक एण्ड व्हाईट हैं, जिनके रंगीन फोटो प्राप्त कर नवीन रंगीन फोटो परिचय-पत्र बनाये जायेंगें। बूथ लेवल अधिकारी संबंधित मतदाता से निर्धारित फार्म-8 भरवाकर रंगीन फोटो प्राप्त करेंगे। आवेदन के साथ पुराना मतदाता परिचयपत्र जमा करने की जरूरत नहीं हैं। ऐसे मतदाताओं को नये रंगीन प्लास्टिक फोटो परिचय-पत्र निःशुल्क उपलब्ध कराये जायेंगे।
Comments
Post a Comment