हथकड़ी खोल थाने से फरार बलात्कार का आरोपी, शाम को जंगल में ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने किया गिरफ्तार

फरियादी महिला ने दी थी आरोपित के नहीं पकड़े जाने पर आत्महत्या की धमकी



• भारत सागर, देवास/सोनकच्छ मंगलवार सुबह दुष्कर्म के एक प्रकरण में पुलिस की हिरासत से आरोपित हथकड़ी खोलकर फरार हो गया। कई कोशिशों के बाद आखिरकार पुलिस को कामयाबी मिली और आरोपित छायनमैना के जंगल से पकड़ा गया। इधर पुलिस अधीक्षक ने मामले में सख्ती बरतते हुए एक एसआई सहित छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। साथ ही उन्होंने पूरे जिले की पुलिस को आरोपित को पकड़ने के लिए आदेअभी दिए थे। फरियादी महिला सहित ग्रामीणों ने आरोपित को पकड़ने की मांग लेकर ज्ञापन एसडीएम व एडीशनल एसपी को ज्ञापन दिया था व पीड़ित महिला ने आरोपित के नहीं पकड़े जाने पर आत्महत्या की धमकी दी थी। फरियादी महिला का पति 10 दिनों से किसी काम से गांव के बाहर गया हुआ था। वह बेटा और बेटी के साथ घर पर अकेली थी। शनिवार रात को महिला अपने घर पर सोई हुई थी। दो बजे महिला को किसी के कूदने की आवाज आई, जब देखा तो पड़ोसी सूरज कमरे में आ गया था, जिसके हाथ ने चाकू था। उसने डराया और चिल्लाने पर जान से मारने की धमकी दी। फिर उसने मुंह पर कपड़ा बांधकर दुष्कर्म कियापुलिस ने आरोपित को उसी दिन गिरफ्तार किया था, लेकिन पुलिस कागजात में हिरासत में मंगलवार को लेने वाले थी, लेकिन सुबह ही आरोपित फरार हो गया था। रात में एक आरक्षक और एक नगर सैनिक थाने में मौजूद थे। तीन दिन पूर्व थाने में बनी सेल में एक सांप को _देखा गया था, आरोपित की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने उसे सेल के बाहर्रहथकड़ी बांधकर सुलाया, रातभर आरोपित सूरज पूरी हथकड़ी निकालने की कोशिश करता रहा, जिसमें वो करीब चार बजे कामयाब हो गया और मौका देखकर थाने में बने बरामदे में से होते हुए थाने के सबसे आखिरी वाले कमरे की बनी खिड़की से लोहे की सरिए निकालकर पीछे के रास्ते से फरार हो गया था। करीब 10 मिनट बाद एएसआई संजय सोराष्ट्रीय रात्रि गश्त कर थाने लौटे तो आरोपित सूरजगिरी थाने में नहीं दिखातड़के जिले के अधिकारियों को सूचना मिली, पहले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर 8:30 बजे पहुचे, कुछ देर बाद एसपी चंद्रशेखर सोलंकी भौंरासा, पीपलरावां, बरोठाथाना प्रभारी भी पहुंचे। एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को दल बनाकर फरार आरोपित की तलाश में भेजा। एसपी ने लभगभ 9:30 बजे से दो बजे तक का साढ़े चार घंटे का समय थाने में गुजारा, मामले में पूरी जांच कर दिशा निर्देश भी दिए। एडिशनल एसपी जगदीश डावर ने पूरा दिन सोनकच्छ थाने में गुजारा, समय-समय पर स्टेटस जानते रहे। इस दौरान ग्रामीणों व समाजजनों ने एसडीएम अंकिता जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर को एसपी के नाम ज्ञापन दिया व धमकी दी थी कि 48 घंटे में आरोपित गिरफ्तार नहीं हुआ तो नगर व जिला बंद कर देंगे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को आरोपित को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर ग्रामीण ज्ञापन देने पहुंचे थे। जहां एक ओर ज्ञापन का वाचन किया जा रहा था, जिसमें गांव की ही 10-12 महिलाएं ज्ञापन देने साथ पहुंची। गांव की महिलाएं इस प्रकार के कृत्य को सहन नहीं कर पाई और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े थे। गौरतलब है आरोपित पुलिस की मुखबिरी के साथ-साथ थाने में अच्छी पहचान रखता था, जिसको देखते हुए फरियादी महिला सहित ग्रामीणों ने पुलिस की मिलीभगत से थाने से फरार होने का जिक्र किया है। आरोपित को पकड़ने के लिए जिले के बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, होटल, लॉज सहित सार्वजनिक स्थानों पर तलाश की जा रही है। वही शहर के अलग-अलग हिस्सों में सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से जांच की जा रही है। लापरवाही के चलते एसआई संजय सौराष्ट्रीय, प्रधान आरक्षक सियाचरण भास्कर, आरक्षक रवींद्र जवरिया, मोहम्मद इस्माइल, आरक्षक नरेंद्र पटेल, नगर सैनिक धारुसिंह पर निलंबन की कार्रवाई पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई है। तालौद ग्राम पंचायत के सरपंच महेंद्रसिंह यशोना को पुलिस ने जानकारी दी थी कि आरोपित फरार है और वह गांव व आसपास के जंगल में आ सकता है। लेकिन यदि पुलिस बल गांव में तैनात रहेगा तो वह नहीं आएगा, इसलिए हम पुलिस बल हटा रहे हैं। हालांकि इस दौरान सिविल ड्रेस में पुलिस जरुर तैनात रहेगी। इसके बाद सरपंच यशोना ने ग्रामीणों को सतर्क रहने के लिए कहते हुए आरोपित को गिरफ्तार करवाने में सहयोग के लिए कहा। शाम सरपंच यशोना को जानकारी मिली कि आरोपित छायनमैना के जंगल के आसपास हो सकता है। सूचना पर सरपंच यशोना, ग्रामीण व सिविल ड्रेस में पुलिस ने जंगल की ओर रुख किया। इस दौरान आरोपित श्मशान के पास जंगल में नजर आया। सिविल ड्रेस में मौजूद आरक्षक सुनील रावत व विकास रजावत ने ग्रामीणों के सहयोग से आरोपित को धर-दबोचा व एसडीओपी कार्यालय लेकर पहुंचे। पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तारी में विशेष भूमिका निभाने वाले कर्मचारियों को बधाई दी।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !