देवास की बेटी रोमा रघुवंशी ने मिसेस एमपी का खिताब जीता
देवास। जिंदगी में जीतने का जज्बा हो तो देखे गए ख्वाब कभी न कभी पूरे जरूर होते है। एक बार फिर मप्र देवास की बेटी रोमा रघुवंशी ने मिसेस एमपी का खिताब जीतकर प्रदेश, शहर व अपने परिवार का नाम रोशन किया है। उक्त जानकारी देते हुए वैभव शर्मा ने बताया कि ए.आर. मिसेस इंडिया 2019 विगत दिनो मुंबई में सम्पन्न हुआ। जिसमें रोमा ने मध्यप्रदेश का ताज जीत कर एक बार फिर शहर का नाम रोशन किया। एआर मिसेस इंडिया 2019 के ऑडिशन्स मेें 20 राज्यो के अलग-अलग हिस्सो में हुए थे। मध्यप्रदेश के भोपाल में 7 अगस्त को आयोजित ऑडिशन्स में भाग लेकर रोमा रघुवंशी ने टॉप 60 में अपनी जगह बनाई। फिर ग्रैंड फिनाले के लिए उन्हें मुम्बई बुलाया गया। जहा 11 से 14 सिंतबर तक होटल रिट्रीट में ग्रुमिंग क्लासेस चली और 15 सिंतबर को ग्रैंड फिनाले में मिसेस मध्यप्रदेश के ताज को अपने नाम किया। इस खिताब के साथ ही उन्हें ए.आर. मिससे ब्यूटीफुल हेयर इंडिया का भी खिताब मिला। इस प्रतियोगिता के आयोजक मिस्टर आशीष राय थे, जो एआर एंटरटेनमेंट ग्रुप के फाउंडर भी है। महिलाओ के सशक्तिकरण के लिए एआर एंटरटेनमेंट ग्रुप ने एआर मिससे इंडिया 2019 का आयोजन किया। रोमा रघुवंशी ने अक्टूबर 2018 में टाटा ऐस गोल्ड घर लाओ गोल्ड प्रतियोगिता में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया था। रोमा की इस उपलब्धि पर वेदांत रघुवंशी, रूपाली रघुवंशी, विशाल शर्मा, विपिन शर्मा सहित स्नेहीजनो, परिवारजनो व ईष्टमित्रो ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
Comments
Post a Comment