भजन कीर्तन कर करेंगे पुल की मांग
देवास। पूर्व जनपद सदस्य एवं ग्राम हिरली चल रहे आंदोलन के सूत्रधार हंसराज मंडलोई ने बताया कि देवास जिले एवं इंदौर जिले के सिमरोल एवं ग्राम हिरली के बीच शिप्रा नदी में पुल ना होने के कारण ग्रामीण व स्कूली छात्र छात्राओं को जुगाड़ की नाव से नदी पार करना पड़ती है। जिसके कारण हमेशा डूबने का खतरा रहता है ग्राम हिरली के कयूम पठान व फारुख पटेल एवं ग्राम सिमरोल के दिलीप सर ने जानकारी दी कि आज 11 अक्टूबर शुक्रवार को 2 बजे शिप्रा नदी के किनारे छात्रा महक पठान के नेतृत्व में आसपास के गांव की महिलाएं व स्कूल में पढऩे वाली छात्राएं पुल की मांग के लिए गांधी वादी तरीके से भजन कीर्तन करेगी तथा क्षेत्र की पूर्व सांसद व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन, केंद्र सरकार के मंत्री थावरचंद गहलोत, सांवेर विधानसभा क्षेत्र के विधायक व प्रदेश सरकार के मंत्री तुलसीराम सिलावट , प्रदेश सरकार के मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ,जिले के प्रभारी जीतू पटवारी, इंदौर जिले के प्रभारी बाला बच्चन , इंदौर लोकसभा क्षेत्र के सांसद शंकर लालवानी, देवास जिले के सांसद महेंद्र सोलंकी , हाटपिपलिया क्षेत्र के पूर्व विधायक व शिक्षा मंत्री दीपक जोशी एवं वर्तमान विधायक मनोज चौधरी से मातृशक्ति एवं स्कूल में पढऩे वाली बच्चियां प्रेस के माध्यम से सवाल करेगी कि हमारी क्या गलती है कि हम लगातार दो माह से आंदोलन कर रहे हैं परंतु आपको इतनी भी फुर्सत नहीं है कि आप हमारी जायज मांगों को सुनें एवं हमारी पुल की मांग मंजूर करें परंतु आपके द्वारा अभी तक हमारी मांगों की तरफ ध्यान नहीं दिया गया है।
Comments
Post a Comment