भाराछासं ने केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री का पुतला दहन कर दिया ज्ञापन
देवास। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष यशवीर सिंह गोयल के नेतृत्व में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने केंद्रीय श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री संतोष गंगवार द्वारा दिए गए बयान के विरोध में मंत्री संतोष गंगवार का पुतला दहन कर राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मंत्री गंगवार को मंत्री परिषद से हटाने की मांग की। श्री गोयल ने बताया कि वर्तमान सरकार की आर्थिक नीतियों के कारण देश मंदी के चपेट में आ चुका है। जिसके कारण देश में बेरोजगारी का वातावरण बढ़ रहा है पिछले 5 वर्षों में 4 करोड़ लोगों का रोजगार छीना जा चुका है ।देश में कर्मचारियों की संख्या जो 45 करोड़ थी घटकर 41 करोड हो गई है । अर्थात 4 करोड लोगों की नौकरियां छीन ली गई है। 2018 के वर्ष में 11000000 लोगों ने अपनी नौकरियां गंवाई है इसकी वजह से 4 करोड़ लोगों के परिवार भुखमरी के कगार पर आ गए हैं और जले पर नमक छिड़कने का काम करते हुए भारत सरकार के संतोष गंगवार ने बयान दिया कि देश में रोजगार के अवसर तो है परंतु योग्य उम्मीदवार नहीं है। यह भारत के युवाओं का अपमान है। भारत सरकार की आर्थिक नीतियों की समीक्षा की जाए तथा इसमें इस प्रकार का सकारात्मक बदलाव किया जाए कि लोगों को रोजगार मिल सके तथा युवाओं के प्रतिभा पर शंका उत्पन्न करने वाले मंत्री श्री गंगवार को केंद्रीय मंत्री परिषद से हटाया जाए। इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी, अजीत भल्ला, गुरूचरण सलूजा, शौकत हुसैन, रेखा वर्मा, प्रयास गौतम, राजेश राठौर, योगेन्द्र भारती, बबलू परदेसी, ईश्वर हरोड़े, जाकिर उल्लाह शेख, डॉ. मंसूर शेख, महेश राजपूत, अनिल गोस्वामी, हिम्मतसिंह चावड़ा, मयंक उपाध्याय, प्रमोद सुमन, ईशान राणा, उमेश गवली, अनिल वर्मा, शाहरूख शेख, शरद क्षेत्रीय, रूद्रप्रताप, निकित वर्मा, प्रतीक पंडित, धारासिंह राजपूत,अजय जायसवाल, रोहित सिंह रोजड़ी, बबलूसिंह, अजयसिंह, भारतसिंह, संजू, दीपेश वाघमारे, कमल तिवारी, विश्वजीतसिंह चौहान, शानू संजरी, चांद खां, नितेश जायसवाल, करदार कुशवाह, तरूण कचोले, राजा घोसी, संदीप गुर्जर, राज दरबार, दानू चांवरे, कमल खारोल आदि उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment