बारीश में जिला अस्पताल की हालत खस्ता, जगह-जगह दीवारो से टपक रहा पानी करंट फैलने एवं छत का भारी हिस्सा गिरने की आशंका
देवास। बारीश के दिनो में जिला अस्पताल की हालत काफी खस्ता है। ग्राउंण्ड फ्लोर से ऊपर की मंजिल तक छतो से पानी टपक रहा है। प्रतिदिन मरीज व परिजन फिसलने से गिर रहे है। करंट फैलने का खतरा है। नगर जनहित सुरक्षा समिति अध्यक्ष अनिलसिंह बैस, विनोदसिंह गौड़ ने बताया कि जिला अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर में चारो ओर छत का पानी टपक रहा हैं। मरीजो के बैठने व्यवस्था तक नही बची है। परिजन मरीजो को संभलकर निकाल रहे है। दोनो को ही गिरने का डर रहता है। संभलकर निकलना पड़ता है। खासकर प्रसूति महिलाओ को निकलने में काफी परेषानी खड़ी हो रही है। पानी टपकने से नीचे लगे टाईल्स पर गिरने की आशंका बनी हुई। जहां पानी टपक रहा है उसके ऊपर शौचालय बना हुआ हैं, जिसका गंदा पानी छत से रिसकर तेजी से नीचे आ रहा हैं। जिससे गंभीर बीमारी व संक्रमण फैलने की संभावना है। समिति विजयसिंह तंवर एवं सुभाष पहलवान वर्मा ने बताया कि पहली मंजिल पर पानी रिसाव होने के कारण गर्भवती महिलाओ के पीपीट को बंद कर ट्रामा सेंटर में स्थानांतरित किया गया है, जिस कारण मरीजो व परीजनो को काफी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है। पानी रिसने के कारण छत का भारी हिस्सा कभी भी गिर सकता है, जिससे बड़ी दुर्घटना हो सकती है। यह समस्या आज की नही है, बल्कि 12 माह ही पानी रिसाव होता रहता है। जिससे बीमारी फैलने की आशंका बनी रहती है। पानी इतनी तेजी से टपक रहा है कि प्रथम तल स्थित परिसर में पानी गिरकर बह रहा हैं। यहां से निकलने वाले कई लोग टाइल्स में गिलेपन के कारण फिसल रहे हैं। जिला अस्पताल ने पानी के रिसाव को बंद करने के लिए कई बार लिखा गया, लेकिन अभी तक पानी के लीकेज की समस्या हल नहीं हुई हैं। अस्पताल परिसर में पानी रिसाव की समस्या काफी पुरानी है, इसके लिए पहले भी इसे बंद करने के लिए मरम्मतीकरण किया गया, लेकिन कोई स्थाई समाधान नही हुआ। संबंधित जिम्मेदार अधिकारी कुछ समय के लिए इस ओर ध्यान देते है, लेकिन पुनरू यह पानी टपकने की समस्या शुरू हो जाती है। वही दूसरी मंजिल पर नेत्र रोग के ऑपरेशन वार्ड को पानी टपकने एवं भरा होने के कारण अन्यत्र जगह स्थानांतरित कर दी गई है। तीसरी मंजिल स्थित प्राइवेट वार्ड जहां पर वीआईपी मरीज एवं गंभीर बीमारियो के मरीज भर्ती रहते है, उक्त जगह पर सभी दूर छत का पानी रिसने की समस्या है, मरीज, डॉक्टर व परीजन संभलकर निकल रहे है। अस्पताल की पूरी हालत दयनीय हो चुकी है, सभी दूर पानी टपक रहा है। जिससे अस्पताल परिसर में करंट फैलने का आशंका बनी रहती है। अस्पताल में पानी इतना टपक रहा है कि बाल्टियो से पानी भरकर साफ किया जा रहा है। जिम्मेदारी अधिकारी अपनी आंखे मुंद बैठे हुए है। समय रहते इस ओर ध्यान नही दिया गया तो किसी दिन बड़ी दुर्घटना हो सकती है। समिति के रफीक पठान, सुनीलसिंह ठाकुर, तकीरूद्दीन काजी, अनुप दुबे, चेतन भावसार, आनंद चौरसिया, राकेश चौहान भोले आदि ने शीघ्र ही अस्पताल की टूटी-फुटी जगहो व टपक रहे पानी के स्थानो का मरम्मतीकरण कर स्थाई रूप से पानी टपकने की समस्या को हल किए जाने की संबंधित समस्त जवाबदारो एवं जनप्रतिनिधियो से मांग की है।
Comments
Post a Comment