आत्मा की शुचि/निर्मलता ही मोक्ष का मार्ग है- पंडित प्रबल जी शास्त्री


देवास। दिगंबर जैन समाज के दश लक्षण पर्व के चतुर्थ दिन पंडित प्रबल जी शास्त्री ने उत्तम शौच धर्म का महत्व समझाते हुए कहा कि  उत्तम शौच धर्म में शौच/शुचि का अर्थ होता है शुद्धि/पवित्रता।  सबसे पहली बात तो यह जान लेना चाहिए कि गंगादि में हज़ारों स्नान करने से शौचधर्म नहीं होता है।  वह मिथ्यादृष्टि हैं जो इस शरीर को स्नानादि से साफ़ कर लेने को शौच मानते हैं, जबकि ज्ञानी-जन कहते हैं कि शरीर को शुद्ध मानना वृथा है ।शौचधर्म का प्रयोजन तो आत्मा को पवित्र करने से होता है, इसका इस देह से कोई सम्बन्ध नहीं मानना।  अनादि काल से यह आत्मा लोभ रूपी मल से मलिन हो रखा है उसे पवित्र करना तथा करने का भाव आना ही शौचधर्म है।
 लोभ 4 प्रकार होता है - जीवन को लोभ, निरोगता का लोभ, इन्द्रियों का लोभ, भोग्य सामग्री का लोभ। इन सभी 4 प्रकार लोभ का अत्यंत अभाव हो जाना ही शौच धर्म है !
लोभ-रूप मैल को धोने का जल - जो समभाव और संतोष रूपी जल से इस लोभरूपी मल को धोता है, उसी के निर्मल शौचधर्म होता है ! दूसरे का वैभव, ऐश्वर्य, यश, ज्ञान, पुण्य का उदय, प्रभाव, स्त्री, संतान, धन, संपत्ति इत्यादि देख कर कभी ईर्ष्या नहीं रखना, अपनी अत्यन्त ही दुर्लभ इस मनुष्य पर्याय में जो है जितना है उसी में संतोष कर अशुभ भावों का अभाव करके आत्मा कि शुचि को करो । आत्मा की शुचि/निर्मलता ही मोक्ष का मार्ग है।
रविवार को मनाया जाएगा सुगंध दशमी पर्व
पंडितजी  प्रबल जी शास्त्री द्वारा सुगंध दशमी पर्व का अर्थ समझाते हुए समाजजनों को समझाया गया कि दिगंबर जैन धर्म में सुगंध दशमी का बहुत महत्व है। दसलक्षण पर्व के अंतर्गत भाद्रपद, शुक्ल पक्ष में आने वाली दशमी के दिन जैन समाज के सभी लोग सुगंध दशमी पर्व मनाते है। इस व्रत को विधिपूर्वक करने से हमारे अशुभ कर्मों का क्षय होकर हमें पुण्यबंध तथा मोक्ष की प्राप्ति होती है।
सुगंध दशमी के दिन जैन समाज के सभी सदस्य जैन मंदिरों में जाकर चौबीस तीर्थंकरों को धूप अर्पित करेंगे और भगवान से प्रार्थना करेंगे - हे भगवान! इस सुगंध दशमी के दिन, मैं आनंद की तलाश के रूप में अपने नाम में प्रार्थना करता हूं। मैं तीर्थंकरों द्वारा बतलाए मार्ग का पालन करने की प्रार्थना करता हूं, जो ज्ञान और मुक्ति का एहसास कराते हैं। हे भगवान, मैं आपके नाम का ध्यान धरकर मोक्ष प्राप्ति की कामना करता हूं। दशमी के दिन खास तौर पर सभी मंदिरों में विशेष साज सज्जा के साथ आकर्षक मंडल विधान सजाएं जाते हैं तथा धर्म पर आधारित मनोहारी झांकियों का निर्माण मंदिर परिसरों में किया जाता है। मंदिरों को स्वर्ण व रजत उपकरणों से सजाया जाता है। सुगंध दशमी के अलावा इसे धूप दशमी भी कहा जाता है। इस दिन सभी जैन महिला-पुरुष, बच्चे-बुजुर्ग जैन मंदिरों में जाकर धूप खेवते (यानी भगवान को धूप चढ़ाना) हैं। इससे वायुमंडल बड़ा सुगंधमय व स्वच्छ हो जाता है।  हे भगवान मैं आपसे प्रार्थना करता हूं कि मुझे अपने आसपास और मेरे भीतर परमात्मा की उपस्थिति की जो तलाश है उसे पूर्ण करके मेरे सारे कष्टों का नाश हो। - हे भगवान! सुगंध दशमी के दिन सभी तीर्थंकरों का पूजन कर मेरा मन हर्षित हो गया है।
सुगंध दशमी के दिन पांच पापों (हिंसा, झूठ, चोरी, कुशील, परिग्रह) के त्याग करें। साथ ही रात्रि में सुगंध दशमी कथा का वाचन मदिरों में किया जाता है।
 उक्त जानकारी देते हुए प्रवक्ता निलेश छाबड़ा ने बताया कि शुक्रवार को शांतिधारा करने का सौभाग्य नवनीत शीलचंद जैन आनंद बाग परिवार एवं डॉक्टर प्रमोद कुमार जैन तरानी कॉलोनी परिवार एवं आरती का सौभाग्य प्रीति शैलेंद्र जैन परिवार  को प्राप्त हुआ । शुक्रवार को  प्रात: भगवान पुष्पदंत नाथ भगवान के  निर्वाण कल्याणक के उपलक्ष में  निर्वाण लाडू चढ़ाया गया  इसका सौभाग्य स्वर्णलता केसी जैन  टाटा परिवार  को प्राप्त हुआ  एवं रात्रि में दिगंबर जैन सोशल गु्रप सतपथ द्वारा आकर्षक भक्तिमय नृत्य नाटिका प्रतियोगिता आयोजित की गई  जिसे समाज जनों द्वारा खूब सराहा गया, आज रात्रि 9 बजे से नवयुवक मंडल उद्भव द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें सभी समाज जन उपस्थित होंगे।
रविवार को होगी प्रसन्न कुमार की भजन संध्या
ट्रस्ट के मनोहर जैन ने बताया कि रविवार को रात्रि 8 बजे से किशोर कुमार अवार्ड से सम्मानित सुप्रसिद्ध जैन भजन गायक प्रसन्न कुमार, जबलपुर की भजन संध्या रात्रि 9 बजे स्थानीय दिगंबर जैन श्रमण संस्कृति सदन, नयापुरा पर पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर ट्रस्ट के तत्वाधान में रखी गई है जिसमें देवास के एवं देवास जिले के सकल जैन समाज के समाज जन  उपस्थित होंगे।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !