आज के विद्यार्थी को मस्तिष्क हिमालय की तरह ठंडा और हृदय संवेदनशील रखना होगा: गायत्री परिवार
गायत्री परिवार की निरंतर सकारात्मक योजना के तहत निरंतर कार्य शालाये देवास। अखिल विश्व गायत्री परिवार शान्तिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री शक्तिपीठ युवा प्रकोष्ठ के द्वारा निरंतर स्कूलों में विद्यार्थी व्यक्तित्व विकास के आयोजन किये जा रहें है इसी क्रम में देवास के उत्कृष्ट विद्यालय में कार्यशाला संपन्न हुई। ___ गायत्री शक्तिपीठ जनसंचार विभाग के विक्रमसिंह चौधरी एवं विकास चौहान ने बताया कि उत्कृष्ट विद्यालय देवास में गायत्री महामंत्र के साथ विद्यार्थी व्यक्तित्व विकास कार्यशाला की शुरुआत हुई जिसमें विद्यार्थियों ने नशे की लत से स्वयं को एवं अपने परिजनों को दूर रखने की शपथ ली। व्यक्तित्व विकास कार्यशाला में गायत्री परिवार के अरुण शैव्य ने बच्चो को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद हमारे जीवन के आदर्श होना चाहिए आज के युवा का मस्तिष्क हिमालय की तरह ठंडा, हृदय अति संवेदनशील एवं पैर सदैव गरम रखना चाहिए जिससे निरंतर ऊर्जा मिलती हैं, यह ऊर्जा समाज और राष्ट्रहित के लिए लगाना होगा वही युवा प्रकोष्ठ के प्रमोद निहाले ने विधार्थियों को स्वयं एवं अपने परिवार जनों को नशे की लत से दूर रहने की शपथ दिलाई साथ ही दुर्व्यसन से 20 वर्ष में होने वाले खर्च की जानकारी दी । कार्यशाला में सालिगराम सकलेचा, देवकरण कुमावत एवं सुरेंद्र दुबे द्वारा नशा बंदी फ़िल्म का प्रसारण किया गया जो बच्चों को बहुत पसंद आई । आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय प्राचार्य चंद्रावती जाधव शिक्षक महेश शर्मा, पवन पटेल, पूजारानी जायसवाल, रश्मि व्यास, शैलेश पंचोली का विशेष सहयोग रहा।
Comments
Post a Comment