65 वी राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का उदघाटन समारोह सम्पन्न
देवास। खेल शारीरिक विकास के लिए अति आवश्यक हैÞ उक्त बात सज्जन सिंह वर्मा मंत्री मध्य प्रदेश शासन ने 65 वी राष्ट्रीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर कही। प्रतियोगिता संयोजक सुदेश सांगतेे ने बताया कि 3 से 07 सितंबर तक आयोजित होने वाली 65 राज्य स्तरीय शालेय सॉफ्ट टेनिस, थ्रोबॉल 14 17 19, सॉफ्टबॉल 17 एवं आट्या-पाट्या 19 वर्ष से कम बालक-बालिका क्रीडा प्रतियोगिता का उद्घाटन कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम इंदौर रोड देवास में सायंकाल 05 बजे कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम विकास नगर देवास में लोक निर्माण विभाग मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के मुख्य आतिथ्य मे, अध्यक्षता जिला पंचायत सीईओ शीतला पटले एवं चंद्रशेखर सोलंकी पुलिस अधीक्षक एवं शहर कांगे्रस अध्यक्ष मनोज राजानी के विशेष आतिथ्य में हुआ। प्रारंभ में अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत राजेंद्र खत्री, सुदेश सांगते, संतोष परिहार, विष्णु वर्मा, हेमेन्द्र निगम, मनीष जायसवाल, अनिल श्रीवास्तव, एस एन नामदेव, विजय चौधरी, विजय वर्मा, सुनील चौधरी, प्रवीण सांगते, गौरव कदम, विपुल चौहान आदि ने किया । प्रतियोगिता संयोजक विश्वामित्र अवार्डी सुदेश सांगते ने स्वागत भाषण दिया । इस अवसर पर सेन थाम एकेडमी क्षिप्रा ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति दी । मुख्य अतिथि ने अपने संम्बोधन में कहा कि खेल शारीरिक विकास लिए अति आवश्यक होता है तथा खेल से ही टीम भावना का विकास होता है । खिलाडियों को खेल भावना की शपथ सॉफ्ट टेनिस की अंतर्राष्ट्रीय खिलाडी आध्या तिवारी ने दिलाई । इस अवसर पर साफ्ट टेनिस की अंतर्राष्ट्रीय खिलाडी आध्या तिवारी एवं अंशिका कनोजिया को अतिथियों ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन अरविंद त्रिवेदी ने किया आभार जिला क्रीडा अधिकारी श्रीमती संतोष परिहार ने माना ।
Comments
Post a Comment