अबरार शेख को राष्ट्रीय युवा अवार्ड
देवास। कैलाश मठ (भक्ति धाम) नाशिक (महाराष्ट्र) में स्वामी संविदानंद सरस्वती फाऊण्डेशन एवं डी.एस.एफ. द्वारा आयोजित स्वामी संविदानंद सरस्वती राष्ट्रीय युवा अवार्ड पेराडाइज पब्लिक हाई स्कूल के संचालक अबरार एहमद शेख को 30 अगस्त को एक गरिमामय कार्यक्रम में दिया गया। प्रतिवर्ष खेल, शिक्षा एवं समाज सेवा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वालों को देशभर से चुनकर यह अवार्ड दिया जाता है। अबरार एहमद शेख को खेल, शिक्षा एवं समाज सेवा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने पर यह अवार्ड दिया गया। खासतौर पर खेल के क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत को उपलब्धि दिलवाने के लिए अवार्ड दिया गया। कैलाश मठ (भक्ति धाम) नाशिक मे गरिमामय समारोह मे स्वामी संविदानंद सरस्वती ने अपने हाथों से अवार्ड दिए। अबरार एहमद शेख को अवार्ड मिलने पर सभापति अंसार एहमद, राजीव खंडेलवाल, धर्मेन्दसिंह बैस, दुर्गेश यादव, अर्जुन यादव, सिटी कान्वेंट स्कूल संचालक अजीज कुरैशी, अभय श्रीवास, विजेन्द्र सरसौदिया, सुशील सोनोने, अर्जुन सोलंकी, रोहित यादव, स्वराज पाटिल, शेहरून्निशा अंसारी, रितेश सूर्यवंशी आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।
Comments
Post a Comment