स्वामी जी विष्णु प्रपन्नाचार्य जी महाराज के आगवानी में भव्य झूला उत्सव हुआ
झूला तो झूले रानी राधिका....झुलावे नंद किशोर
देवास। गुरुभक्त मंडल देवास के तत्वधान में नागोरिया पीठ एवं पावन पवित्र धाम श्री वेंकटेश मन्दिर इंदौर पीठाधीश्वर श्री विष्णु प्रपन्नाचार्य जी महाराज के पावन सानिध्य में भव्य झूला उत्सव हुआ। जिसमें विख्यात भजन गायक द्वारका मंत्री ने सावन एवं झूले के भजनो से वातावरण को राधाकृष्ण की भक्ति से ओतप्रोत कर दिया। फूलो से सुसज्जित झूले में स्वामी जी सरकार के साथ आई लक्ष्मीनारायण की मूर्तियों ओर लगभग चार सौ वर्ष पुरानी लड्डू गोपाल को बिठा कर झुलाया गया । भजन सावन का महीना पवन करे शोर.... आज कदम की डाली झूले राधानन्द किशोर.... पर उपस्थित भक्तो ने भगवान को रेशम की डोरी से झुलाकर सुखद आनन्द की अनुभूति की । भजन झुला तो झूले रानी राधिका ओर झुलावे नन्द किशोर ...पर उपस्थित महिलाओं ने जमकर नृत्य किया। इस अवसर पर धर्मसभा ने स्वामी जी ने अपने प्रवचन में कहा कि हर सनातनी व्यक्ति को अपने ललाट पर तिलक धारण करना चाहिए, जिस प्रकार एक महिला के सुहाग की रक्षा उसका मंगलसूत्र करता है उसी प्रकार एक भक्त की रक्षा उसका तिलक करता है एवं उसे अच्छे कार्य करने के लिए प्रेरित करता है, बुरी बातों से दूर रखता एवं सदैव उन्नति की ओर अग्रसर करता है। स्वामी जी ने कहा कि जात पात ओर समाज से उपर उठकर सभी समाजो को एक होकर आज की विषम परिस्थिति में आगे होना होगा तभी हम अपने धर्म की रक्षा कर सकेंगे। इस अवसर पर हर समाज के व्यक्ति ने भगवान के झूला उत्सव ओर गुरु महाराज के पावन प्रवचन का लाभ लिया। कार्यक्रम में कन्नौद, खातेगांव, लोहरदा, सतवास, बागली, सीहोर, सोनकच्छ, भौरासा, इंदौर, देवास सहित बड़ी संख्या में भक्त उपस्थित थे। महिलाओ ने गुरु महाराज की शानदार आगवानी की। युवाओ ओर वरीष्ठो ने तीन दिवसीय आयोजन ओर झूला उत्सव की शानदार व्यवस्था कर गुरुमहाराज की कृपा प्राप्त की । इस अवसर पर विधायक गायत्री राजे पवार, महापौर शुभाष शर्मा ,मनोज राजानी ,दुर्गेश अग्रवाल राजेन्द्र ईनानी,राजेश धूत, प्रहलाद दाड़, सुरेश परवाल,ओमप्रकाश तापडिय़ा , दिनेश भूतड़ा, अशोक सोमानी, राजेन्द्र संघवी, राजेश सेन, राजकुमार सोलंकी, अभिषेक लाठी, उपस्थित थे। उक्त जानकारी गुरु भक्त मंडल के विपिन डागा ने दी।
Comments
Post a Comment