सुरीली स्वरांजलि में गूंजे किशोर कुमार के गीत, इंदौर-उज्जैन से भी आए श्रोता

देवास। सदी के महान गायक स्व. किशोर कुमार के जन्मदिन के उपलक्ष्य में शहर के शौकिया गायकों के ग्रुप गीतांजलि का संगीत संध्या का आयोजन 4 अगस्त को सेंट्रल इंडिया अकादमी स्कूल में सम्पन्न हुआ। ग्रुप के  सदस्यों ने स्व. किशोर कुमार के गाये हुए एक से बढ़कर एक युगल एवम सोलो गीत प्रस्तुत कर सभी उपस्थित श्रोताओं एवं अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में भाग लेने इंदौर और उज्जैन से भी किशोर कुमार के गीतों के कई शौकिया गायक उपस्तिथ हुए।  दिनभर चले इस कार्यक्रम में लगभग 60 सुमधुर युगल एवं सोलो गीतों की सफल प्रस्तुति दी गयी। कार्यक्रम में उदय टाकलकर, डॉ जुगल किशोर राठौर, संतोष शर्मा, जितेंद्र शुक्ला, अभय मुले, चरणजीतसिंह अरोरा, संतोष रेकवाल, दीपक करपे, शर्मिला शुक्ला, वैशाली करमबेलकर, रेणुका राठौर, प्रीति शर्मा, हर्षदा चालिसगांवकर, डॉ कृतिका पुंडलिक, कमलेश चतुर्वेदी, डॉ ललित शुक्ला, मनीष उपाध्याय, नवीन सोनी, दुर्गेश यादव, अमित शर्मा, हर्ष श्रीवास्तव, अभ्युदय कुमारसिंह, इंद्रजीत सिंह जुनेजा, सुनील पॉल, रामजीत सिंह, अमित ग्वाल, पंकज व्यास, विनोद भटनागर, ऋतु भटनागर  सहित बडी संख्या में उपस्थित कलाकारों ने एक से बढ़कर एक एकल और युगल गीतों की शानदार प्रस्तुति दी। कई श्रोताओं के साथ श्रीमती मेघा टाकलकर, अनुराधा अरोरा, सपना पॉल, मनीषा चतुर्वेदी, उज्जवला करपे, शुभ भटनागर, शिरीष चंदोलिकर, हेमलता रेकवाल, अनिल मजूमदार, मीना मजूमदार, आकांक्षा मजूमदार, दीक्षा सिंह, ज्ञानचंद लखमानी आदि उपस्थित थे। संचालन करते हुए दीपक करपे ने किशोर कुमार जी के जीवन और गीतों से जुड़ी रोचक जानकारियां दी। कार्यक्रम के अंत मे आभार उदय टाकलकर ने व्यक्त किया। अंत में सहभोज के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।


 


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में