सिंधी समाज के मेघावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आज

देवास।  पुज्य सिंध हिन्दू पंचायत द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जायेगा। इसके अन्तर्गत आज 11 अगस्त को समाज के मेघावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह एवं भगवान झूलेलाल का चालीसा महोत्सव, बहराणा साहब का पूजन,महंत स्वामी संतोष दास जी महाराज के सानिध्य में सिंधु भवन ट्रस्ट उज्जैन रोड पर सम्पन्न होगा। इस रंगारंग कार्यक्रम में दीपक महाराज द्वारा भव्य भजनों की विशेष प्रस्तुति दी जाएगी। खूबचंद मनवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि भजन संध्या के बाद भोजन प्रसादी का आयोजन भी रखा है।कार्यक्रम में महंत स्वामी संतोष दास जी महाराज विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। समाज अध्यक्ष, पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों ने समाजजनों से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।
सिंध हिन्दू पंचायत, सिंधी महिला मंडल, सिंधी युवा समिति की बैठक में ट्रस्ट हित में लिए निर्णय
 सिंध हिन्दू पंचायत, सिंधी महिला मंडल, सिंधी युवा समिति की सयुक्त बैठक सिंधु भवन ट्रस्ट में सम्पन हुई। बैठक में समाज संवरक्षक पूरन तलरेजा, अध्यक्ष विष्णु तलरेजा, उपाध्यक्ष अशोक लखमानी, सचिव अशोक पेशवानी, महिला मंडल अध्यक्ष नेहा छाबडिय़ा, युवा संगठन अध्यक्ष मुकेश रजवानी, एवम समस्त कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित हुए। बैठक में जिन मुद्दों पर चर्चा हुई,उसमे सबसे महत्वपूर्ण लाइट व टेंट वालो को बदलकर नए लोगो से अनुबंध किया। क्योंकि संस्था का पिछले वर्षों में सर्वाधिक नुकसान इन दोनों की वजह से ही हुआ। अध्यक्ष ने समाज हित मे संस्था को घाटे से उबरने के लिये अपनी टीम के साथ लगातार प्रयासरत हैं जो बहुत ही तारीफें काबिल है। इसी कड़ी में सिंधु भवन ट्रस्ट गार्डन के किराए में भी कमी की गई है। जो इस प्रकार है अन्य समाजजनोंं के लिये गार्डन का किराया 21000 हजार रु तथा अन्य समाजों के लिये 31000 हजार रुपये,छोटे प्रोग्राम में रात के लिये 15000 हजार रुपये , दिन के प्रोग्राम के लिए 11000 हजार रु तय किया गया। गार्डन के ब्लाक व नालियों का भी पुननिर्माण किया जा रहा है। अधिक से अधिक प्रोग्राम गार्डन में हो। समाज की आय बढ़ाने के लगातार प्रयास जारी है।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !