शहीद सैनिक को श्रद्धांजलि देकर विधायक चौधरी ने विभिन्न सौगातों की रखी आधारशिला
देवास। पिछले दिनों बारामूला में वीरगति को प्राप्त हुए कन्नौद के ग्राम बामणी के पुत्र शहीद दिनेश गुर्जर को हाटपिपल्या विधायक मनोज चौधरी ने ग्राम बामणी में पहुंचकर नमन करते हुये श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर श्री चौधरी ने शहीद के परिजनों से भी मुलाकात की। इसी प्रकार हाटपिपल्या विधानसभा के ग्राम राजोदा में विधायक श्री मनोज चौधरी के मुख्य आतिथ्य में सीसी रोड़ का भूमिपूजन किया गया, साथ ही ग्राम सिरोल्या में ग्रामीणजनों को विधायक श्री चौधरी द्वारा दूध का बोनस बांटा गया। ग्राम कैलोद में क्षेत्रीय विधायक श्री चौधरी के हाथों स्कूली बालिकाओं को सायकल वितरण करने के साथ सीसी रोड़ का भूमिपूजन किया। इसी तरह नेवरी में छात्राओं को सायकल वितरित करने के उपरांत ग्राम में क्षेत्रीय विधायक श्री चौधरी के हाथों वृक्षारोपण हुआ। ततपश्चात विधायक श्री मनोज चौधरी के आतिथ्य में ग्राम सुलपाखेड़ा में स्कूल की बालिकाओं को सायकल वितरण के साथ वृक्षारोपण किया गया। सभी कार्यक्रमों में बड़ी तादात में क्षेत्रवासी मौजूद थे। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी अमर अवस्थी ने दी है।
Comments
Post a Comment