नगर पालिक निगम मेयर इन काउंसिल की बैठक संपन्न


देवास। नगर पालिक निगम मेयर इन काउंसिल की बैठक महापौर सुभाष शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में नगर निगम का स्वयं का पेट्रोल पम्प स्थापित करने, सार्वजनिक, सामुदायिक शौचालयों की सफाई, धुलाई हेतु दो मिनी जेटिंग एवं मेकेनाइण्ड स्वीपिंग मशीनों को क्रय करने की स्वीकृति, राजीव आवास योजना के भवनों के निर्माण की सीमा, लागत वृद्धि के प्रस्ताव तथा अमृत योजना में पेयजल लाईन डाले जाने की स्वीकृति, चार नवीन वाहन (बोलेरो) क्रय करने, घरों घर कचरा संग्रहण हेतु 6 डम्पियां, तीन ट्रेक्टर ट्राली क्रय करने के प्रस्तावों को पारित किया गया। बैठक में निगम के उज्जैन रोड स्थित डीपो परिसर में पेेट्रोल पम्प स्थापित किए जाने के प्रस्ताव पर महापौर सुभाष शर्मा, आयुक्त संजना जैन ने कहा कि निगम की सेवाओं के साथ साथ आम लोगों को भी इसकी सेवाओं की सुविधा दी जाए। सिटी बस सूत्र सेवा इससे डीजल लेंगे। आयुक्त ने कहा कि हमारे लिये आय का नवीन स्त्रोत भी स्थापित होगा। शासकीय विभागों को भी इस सुविधा का लाभ देंगे। दो कंपनियां हिन्दुस्तान पेट्रोलियम, इंडियन आईल के ऑफर आ रहे हैं। ये कंपनियां हमें संधारण संचालन के साथ ही आवश्यक सेवाएं भी देगी। निगम सिर्फ जमीन उपलब्ध कराएगी।
बैठक में राजीव आवास योजना अंतर्गत निर्मित होने वाले भवनों के कार्य पूर्ण करने की समयावधि वृद्धि एवं कार्यो की लागत वृद्धि की स्वीकृति की गई परंतु योजना में निर्मित हुए भवनों में वर्षा का पानी टपकने की शिकायतें मिली हैं। इसमें मेयर इन काउंसिल सदस्य संजय दायमा, अर्जुन चौधरी, द्वारा आपत्ति दर्ज कराई गई, जांच समिति बनाई जाए। आयुक्त ने कहा कि एक एक मकान की जांच होना चाहिये। इस मुद्दे पर महापौर ने पक्ष के दो, विपक्ष का एक, तीन तकनीकी अधिकारियों की कमेटी बनाई तथा दस प्रतिशत राशि जांच पूर्ण होने तक रोकने का निर्णय लिया।
बैठक में स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में निर्मित, सार्वजनिक, सामुदायिक शौचालयों हेतु उक्त दोनों मशीनें अति उपयोगी है। विस्तारित होते शहर की आवश्यकता के मद्देनजर एमआयसी को महापौर ने एक ही स्थान पर दो मशीनें क्रय करने का प्रस्ताव पारित किया गया। आयुक्त ने मशीनों की क्रय संबंधी कार्यप्रणाली बताई।
बैठक में आर.ओ. ओजोनाईड शुद्ध पेयजल जनता को उपलब्ध कराने, वाटर एटीएम के प्रस्ताव को पारित किया गया। बस स्टेण्ड, रेलवे स्टेशन, कलेक्टोरेट व अन्य आवश्यक स्थलों पर लगाए जाने की योजना पीपीपी की है। निगम का ट्यूबवेल तथा 300-400 वर्ग की भूमि देने, यंत्रालय लगाने हेतु शर्ते बनाई जाएगी। बैठक में सुसज्जित मल्हार स्मृति भवन एवं विक्रम सभा भवन को शासकीय एवं राष्ट्रीय कार्यक्रमों, संगीत, शासकीय कार्य हेतु किराया दर एवं विद्युत शुल्क निर्धारित किए जाने के प्रस्ताव पर मल्हार स्मृति मंदिर 5000 किराया विद्युत चार्ज सहित, विक्रम सभा भवन 3500 विद्युत चार्ज सहित ।  मेयर इन काउंसिल ने सिर्फ 2500 विद्युत व्यय लेने का प्रस्ताव पारित किया।
बैठक में बस स्टेण्ड से संचालित होने वाली बसों से अनुरक्षण शुल्क वसूली को तीन वर्ष हेतु ठेके पर देने के लिए 1 वर्ष हेतु अधिकतम ऑफर पर ही दी जावे। कलेक्टर द्वारा प्रतिमाह 750 तय है। इसी प्रकार बाजार बैठक वसूली ठेका भी 1 वर्ष हेतु दियाा जावे। ठेकेदार मलबा शुल्क वसूला नहीं जावे। आयुक्त द्वारा तकनीकी यंत्रियों की पद पूर्ति के प्रस्ताव पर कहा कि नगर निगम तकनीकी कार्यो गतिविधियों हेतु यंत्रियों की पदपूर्ति की जाने के प्रस्ताव शासन से मांग करें। करोडों की परियोजनाएं संचालित हो रही हैं। शहर के विकास हेतु शासन से प्रभावी रूप से मांग कर पदपूर्ति कराई जावे प्रस्ताव पारित किया गया। नगर निगम सीमा क्षेत्र में भवन निर्माण के साथ नाली रिपेअर हेतु डिपाजिट राशि निगम लोक निर्माण के प्रस्ताव को निरस्त किया गया तथा नक्शे पास होने पर नाली संबंधी कोई राशि नहीं ली जावे। महापौर ने प्रस्ताव रखा पारित किया गया।
महापौर, आयुक्त में जल शक्ति अभियान के प्रस्ताव पर कहा कि जलशक्ति अभियान अंतर्गत उद्योगों एवं किसानों को सीवरेज का क्रियेटेड पानी उपलब्ध कराने हेतु उद्योगों सेे चर्चा करेंगे। डीपीआर बनवाएंगे, निगम निधि की बजाय शासन से योजना हेतु अनुदान मांगेंगे। उद्योगों से पाईप लाईनें डलवाने की भी चर्चा करेंगे। ट्रीटमेंट प्लांट बदबू रहित होकर पर्यावरण एवं मानव हितेषी हो ऐसी हमारी योजना है। निगम आयुक्त ने कहा कि टाटा इंटरनेशनल एवं चमड़ा प्रोसेस प्लांट का निरीक्षण करेंगे। उनकी भी मदद ले सकते हैं। इस प्रस्ताव पर एमआयसी ने सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की। बैठक में जलशक्ति अभियान अंतर्गत पानी सुरक्षित हेतु कुओं, बावड़ी, तालाब, संरक्षण हेतु 20 लाख का बजट पृथक से प्रावधान कर एक युनिट बनाया जाए, उसमें रूफ वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम प्लांटेशन होगा। स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत सुपर सकर मशीन क्रय करने हेतु प्रस्ताव पारित किया गया। माताजी टेकरी पर रोप वे के शुल्क निर्धारण के मुद्दे पर चर्चा में महापौर ने कहा कि शर्तो के मुताबिक हर दो साल में रेट बढ़ेंगे। शर्तो अनुसार कंपनी डायरेक्टर , निगम आयुक्त को अधिकार है वे बढ़ा सकते हैं। नवीन मटन मार्केट के स्थल चयन के मुद्दे पर महापौर ने कहा कि स्थल चयन करें। स्लाटर हाऊस हेतु क्षेत्रीय पटवारी से संपर्क करें, जो आवासीय क्षेत्र से दूर होना चाहिये। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के बीएलसी घटक अंतर्गत तैयार की गई डीपीआर के प्रस्तावों पर मेयर इन काउंसिल सदस्यों ने आपत्ति दर्ज कराई। महापौर ने सदस्यों की शिकायतों पर प्रधानमंत्री आवास योजना पर कार्यालयीन स्टाफ द्वारा लापरवाही बरतने पर स्टाफ बदलने के निर्देश दिए। बैठक में निगम मेयर इन काउंसिल सदस्य ममता शर्मा, बाबू यादव, सीमा मिलिंद सोलंकी, पूर्णिमा राजीव खंडेलवाल, कृष्णा रामेश्वर दायमा, सोनू मुकेश सांगते, निगम अपर आयुक्त आर.पी.श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री कैलाश चौधरी, पियुष भार्गव, उपायुक्त वित्त जीन देथलिया, सहायक यंत्री आसीम शेख, जगदीश वर्मा, सचिव रविकांत मिश्रा, राजस्व अधिकारी प्रवीण पाठक, नोडल अधिकारी आर.एस.केलकर, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी भूषण पंवार, उपयंत्री मुशाहिद हन्फी, आर.के.शर्मा, इंदुप्रभा भारती, दिलीप गर्ग, हरेन्द्र सिंह ठाकुर आदि उपस्थित रहे। 


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में