कीचड़ यात्रा निकालकर किया विरोध प्रदर्शन, 45 वार्डो के वार्डवासियों का मिला सहयोग
देवास। भारत में पहली बार समस्याओं के निराकरण के लिए प्रदर्शन करने का अनूठा तरीका निकाला समाजसेवी साधना प्रजापति ने । साधना प्रजापति ने देवास में कीचड़ की समस्या की ओर ध्यान आकर्षित करवाने के लिये 45 वार्डो से कीचड़ एकत्रित किया तथा प्रत्येक वार्ड के कीचड़ को अलग अलग बाल्टियों में एकत्र कर नगर निगम के समक्ष प्रदर्शन किया। आपने बताया कि महापौर को कीचड़ नहीं दिख रहा है इसलिए हमने यह तरीका अपनाया जैसे कि कावड़ यात्री जगह जगह का जल एकत्र करके महादेव को चढ़ाते हैं उसी प्रकार हमने भी कीचड़ यात्रा के माध्यम से 45 वार्डो का कीचड़ एकत्र कर नगर निगम को अर्पण किया है। इस कीचड़ यात्रा में शाहरूख खान, समीर, ललित भोपाले, बबीता बैरागी, मीना अली फानी, निशा यादव, माला भोजक, जितेन्द्र शर्मा, इमरान खान, दीपक शाक्य, खलील एहमद, जिशान सिद्दिकी, राजेश बराना, कुलदीप पटेल, प्रियांशु, अमर रांगवे, सुरेन्द्र मौय सहित 45 वार्डो के वार्डवासी उपस्थित हुए।
Comments
Post a Comment