गोल्ड शटल फ्लाय बेडमिंटन एकेडमी की बैठक संपन्न, अभिभावकों एवं पदाधिकारियों का किया सम्मान
देवास। गोल्ड शटल फ़्लाय बेडमिंटन एकेडमी के द्वारा 30 जुलाई को द्वितीय अभिभावक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में 12 से 16 जून तक देवास में आयोजित हुई राज्य स्तरीय सब जूनियर बेडमिंटन स्पर्धा में पालकों एवं अकादमी के पदाधिकारियों को प्रतियोगिता में सहयोग के लिए स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया तथा उनका आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर गोल्ड शटल फ़्लाय बेडमिंटन एकेडमी के अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल ने सभी खिलाडिय़ों एवं उनके पालकों को आश्वस्त किया कि एकेडमी देवास के बेडमिंटन खिलाडिय़ों के उज्जवल भविष्य के लिए सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने की कोशिश करेगी। वहीे एकेडमी के सचिव अर्जुन सिंह ने जि़ला खेल अधिकारी रुचि शर्मा का विशेष आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो कार्य एवं जो प्रयास खेल अधिकारी देवास में खेलों के विकास के लिए कर रही है वह सराहनीय है। प्रतियोगिता के प्रायोजक ठाकुर त्रिभुवनसिंह चावड़ा थे। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में अमरजीतसिंह खनूजा की मुख्य भूमिका रही। कार्यक्रम में सहसचिव उज्ज्वल सातालकर, उपाध्यक्ष अंकुर बाँठिया , समन्वयक नरेंद्र सोनी एवं सदस्य अरविन्दर सिंह खनुजा ,ज़हीर कुरेशी मौजूद रहे। संचालन एकेडमी के कोषाध्यक्ष किशोर पाँचाल ने किया एवं आभार उपाध्यक्ष निलेश पटेल ने माना।
Comments
Post a Comment