धरती का श्रृंगार भारतीय जैन मिलन द्वारा पौधा रोपण कार्यक्रम संपन्न


देवास। भारतीय जैन मिलन द्वारा पर्यावरण की रक्षा के लिए संपूर्ण भारत वर्ष में धरती का श्रृंगार अभियान के अंतर्गत 11 अगस्त को एक साथ लगभग 1400 से अधिक शाखाओं द्वारा अपने अपने शहरों में पौधा रोपण किया गया। इसी श्रृंखला में जैन मिलन देवास एवं महिला मिलन देवास द्वारा अमृत नगर के उद्यान में आयुक्त नगर निगम संजना जैन के मुख्य आतिथ्य में भारतीय जैन मिलन क्षेत्र क्र. 12 के क्षेत्रीय अध्यक्ष वीर डॉ. प्रमोद जैन की अध्यक्षता में पौधा रोपण किया गया। सभी सदस्य वीर-वीरांगनाओं एवं अमृत नगर के निवासियों द्वारा पौधा रोपण के बाद पौधों की रक्षा एवं पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प भी लिया गया। इस अवसर पर जैन समाज को गौरवान्वित करने वाली प्रशासनिक अधिकारी आयुक्त नगर निगम संजना जैन को जैन गौरव सम्मान से अलंकृत किया गया।
आयुक्त संजना जैन द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भारतीय जैन मिलन के अभियान की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह अमृत नगर उद्यान के विकास के लिये पूरा सहयोग प्रदान करेगी, नगर निगम देवास द्वारा भी 25000 पौधे लगाने का जिम्मा लिया है और वह इस कार्य मे सभी जागरूक नगर वासियो ,पर्यावरण प्रेमियो की सहभागिता की अपेक्षा रखती है।
अतिथियोंं का स्वागत जैन मिलन के सचिव वीर मुकेश जैन बांझल, वरिष्ठ सदस्य वीर स्वतंत्रकुमार जैन, वीर सुरेशचंद्र जैन, महिला जैन मिलन अध्यक्ष वीरांगना लक्ष्मी जैन, वीरांगना स्वर्णलता जैैन, वीरांगना चारू जैन ने किया। कार्यक्रम में वीर आर.सी. जैन,वीर अनिल जैन, वीर विकास जैन, वीर नवनीत जैन, वीर हेमंत जैन, वीर अनूप जैन, वीर दीपचंद जैन, वीरांगना रश्मि जैन, वीरांगना ममता जैन, वीरांगना संध्या जैन एवं अमृत नगर के अजय कपूर, आनन्द बट्टानी,विनोद चौधरी, सरिता चौधरी आदि रहवासियों का सराहनीय सहयोग रहा।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में