देवास में पहलीबार सिद्धितप की हो रही दीर्घ तपस्या प्रकृष्ट साधना-तपस्या-समता के दिव्यपुंज थे भगवान महावीर
अर्हं को पाने के लिए अहं त्यागना होगा - सुधर्मगुणा श्रीजी
पर्युषण के छठे दिवस पर हुए कई धार्मिक अनुष्ठान
देवास। श्री शंखेश्वर पाश्र्वनाथ मंदिर तुकोगंज रोड पर चातुर्मास हेतु विराजित साध्वीजी सुधर्मगुणा श्रीजी की प्रेरणा से सिद्धितप की 45 दिवसीय दीर्घ तपस्या चल रही है। देवास के इतिहास में यह तपस्या पहली बार ही हो रही है। जिसके अंतर्गत तपस्वियों द्वारा मात्र 7 पारणे के आधार पर 45 दिवसीय सिर्फ गर्मजल आधारित उपवास किए। देवास के तीन तपस्वी ऋतुराज सुराणा, रेणु शरद तरवेचा एवं अलका धीरज सुराणा ने यह कठिनतम उग्र तपस्या की। इसी के साथ संपूर्ण पर्युषण के दौरान पूर्णिमा रितेश जैन, लवेश तरवेचा एवं प्रियंका विनय कुमार जैन द्वारा 8 दिवसीय गर्मजल आधारित उपवास अठाई की जा रही है। तपस्वियों के पच्चखान का भव्य वरघोड़ा रथ यात्रा 3 सितम्बर मंगलवार को प्रात: 9.30 बजे निकाला जाएगा। समाज में इन तपस्वियों के प्रति सम्मान एवं अनुमोदन का उच्च भाव बना हुआ है।
पर्वाधिराज श्री पर्युषण महापर्व का आज का छटा दिवस साधना जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। भगवान महावीर के जन्म-काल, साधना-काल तथा सिद्धि-काल की विषद विवेचना सुनकर हमारा मन, मस्तिष्क उस विभूति के चरणो में झुक जाता है जिसने सिर्फ उपदेश ही नहीं दिये, सर्वप्रथम उनका स्वजीवन में पालन किया। वे जानते थे जीवन में अहं होगा तो अर्हं याने प्रभु की प्राप्ति नहीं होगी। अजन्मा बनने के लिए ही जिनका जन्म हुआ, जिन बनने के लिए ही जिनका जीवन था, निर्वाण पाने के लिए ही जिन्होंने मृत्यु प्राप्त की, ऐसे महावीर स्वामी को जिसने भी अपने अंर्तमन में स्थापित कर लिया वह व्यक्ति ही इस जीवन को सार्थक कर सकता है।
श्री शंखेश्वर पाश्र्वनाथ मंदिर में विशाल धर्मसभा को उपदेशित करे हुए साध्वीजी सुधर्मगुणा श्रीजी यह बात कल्पसूत्र वांचन के दौरान कही। आपने आगे कहा कि-प्रभु महावीर के जीवन में इन विशिष्टता के दर्शन होते है- प्रकृष्ट साधना , प्रकृष्ट तप तथा प्रकृष्ट समता। उन तीन विशेषताओ के आधार पर ही आपने सम्यक दर्शन, ज्ञान एवं चारित्र की प्राप्ति की। संपन्न परिवार एवं विशाल साम्राज्य का परित्याग करके प्रभु ने संयम पथ पर प्रस्थान किया एवं साधना को मूल मंत्र मनाया। साढ़े 12 वर्ष के साधनाकाल में प्रभु ने मौन रख कर विशिष्ट ऊर्जा प्राप्त की। धरती पर बैठकर या लेटकर कभी शयन न करके कायिक शक्ति संपादित की। कायोत्सर्ग ध्यान में रहकर तत्व के महत्व का चिंतन करके मानसिक बल प्राप्त किया।
संयम दीक्षा प्राप्त करने के एक वर्ष पूर्व एक दिन में एक करोड़ आठ लाख स्वर्ण मोहर का दान करते हुए एक वर्ष में तीन अरब इठ्यासी करोड़ अस्सी लाख स्वर्ण मोहर का दान दिया। दीक्षा दिन से ही परमात्मा ने विशिष्ट तपस्या का शुभारंभ किया। साढ़े बारह वर्ष के संयम-काल में सिर्फ 349 दिन ही प्रभु ने भोजन लिया, वह भी दिन में एक बार । परमात्मा की तपस्या का विवरण यदि हम सुने तो स्तब्ध रह जावेगें। उन्होंने छह माह के उपवास दो बार, चार मास के उपवास नौ बार, तीन मास के दो बार, ढाई मास के दो बार, दो मास के छह बार, डेढ़ मास के दो बार, एक मास के बारह बार, पन्द्रह दिन के बहोत्तर बार, तीन दिन के बारह बार तथा दो दिन के उपवास दो सौ उनतीस बार किये। यह प्रभु के तप की तेजस्वी तारीख एवं तवारीख। तभी तो कहते है साधना से ही सिद्धि प्राप्त होती है। प्रकृष्ट समता के दिव्य दर्शन कराते हुए महावीर स्वामी ने साधना-काल में कई कठोर प्रतिज्ञा की। इसमें सबसे भीषण प्रतिज्ञा छ मास के उपवास करने वाली, हाथ-पैर में बेढ़ी एवं आंखो में अश्रुधारा रखने वाली चंदनबाला के हाथो से पारणा करना था। इसी के साथ प्रीति स्थान का त्याग, काउसग्ग मुद्रा में ध्यान, गृहस्थ जीवन का त्याग, मौन तथा हाथो में लेकर भोजन करना ये प्रभु की प्रतिज्ञाएं थी।
प्रवक्ता विजय जैन ने बताया आज दोपहर में श्री पाश्र्वनाथ पंचकल्याणक पूजन का आयोजन हुआ। जिसका लाभ दिलीप कुमार पुखराज दोषी परिवार ने प्राप्त किया। पलना जी की भक्ति भावना के अवसर पर विधायक गायत्री राजे पवार, महापौर सुभाष शर्मा, नगर निगम कमिश्रर संजना जैन, भाजपा नेता दुर्गेश अग्रवाल, विधायक मनोज चौधरी,शहर कांगे्रस अध्यक्ष मनोज राजानी, पूर्व महापौर रेखा वर्मा आदि उपस्थित थे। बच्चों को ज्ञान के उपकरण का वितरण किया गया।
Comments
Post a Comment