देवास इंडस्ट्रीज वाटर सप्लाय के 40 कर्मचारियों को साजिश पूर्वक हटाया, मंत्री को दिया ज्ञापन
देवास। देवास इंडस्ट्रीज वाटर सप्लाय (वेल स्पून इंटरप्राइजेस प्रोजेक्ट)द्वारा 40 कर्मचारियों को साजिश पूर्वक हटा दिया गया है। कर्मचारियों ने इंटक जिलाध्यक्ष महेश राजपूत एवं प्रकाश मालवीय एवं रतनसिंह चावला के नेतृत्व में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मंत्री सज्जनसिंह वर्मा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि कंपनी ने 40 कर्मचारियों पर वर्तमान वेतन में ट्रांसफर का दबाव बनाकर इस्तीफे हेतु बने फार्मेट पर हस्ताक्षर करवा लिए जिसमें लिखा था कि मैं स्वयं अपने व्यक्तिगत कारणों से नौकरी नहीं कर पा रहा हूँ इसलिए मुझे सेवा निवृत्त किया जाए। कंपनी द्वारा गरीब एवं सीधे साधे कर्मचारियों के साथ धोखा किया गया है जिससे कि उनके परिवार के सामने भरण पोषण की समस्या खड़ी हो गई है। कंपनी द्वारा इन 40 कर्मचारियों की जगह दूसरे कर्मचारियों की भर्ती कर ली गई है। ज्ञापन में मांग की गई है कि 40 कर्मचारियों को पुन: उनकी जगह पर पदस्थ किया जाए। इस अवसर पर इस अवसर पर इंटक के महामंत्री मेहरबानसिंह, गजेन्द्र जाट, डैनी पहलवान, महिला इंटक अध्यक्ष शोभा नाथ, निशा यादव, नासिर अली, मनीष यादव, धर्मेन्द्रसिंह राणा, मनोज गेहलोत, कय्यूम शेख सहित सैकड़ों की संख्या मजदूर साथी उपस्थित थे ।
Comments
Post a Comment