बैंक नोट मुद्रणालय में 16 दिवसीय स्वच्छता पखवाड़े का समापन
देवास। बैंक नोट मुद्रणालय में 16 से 31 अगस्त के दौरान स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया गया, जिसका शनिवार को रैली निकालकर समापन हुआ। बीएनपी के राजभाषा अधिकारी और स्वच्छता कार्यक्रम समन्वयक संजय भावसार ने बताया कि इस दौरान स्वच्छता शपथ, स्वच्छता अभियान, हिंदी स्कूल, केंद्रीय विद्यालय में निबंध, क्विज, चित्रकला प्रतियोगिता आदि के आयोजन कर स्वच्छता जागरुकता का प्रसार किया गया। स्वच्छता पखवाड़े के समापन अवसर पर बीएनपी महाप्रबंधक राजेश बंसल के नेतृत्व में सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, यूनियन प्रतिनिधियों आदि के साथ बीएनपी कैम्पस में सघन स्वच्छता जागरुकता कैंपेन चलाया गया। इस अवसर पर महाप्रबंधक श्री बंसल ने स्वच्छता की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि 54 प्रतिशत बीमारियां सफाई का ध्यान ना रखने के कारण होती है। श्री बंसल ने समस्त कर्मचारी वृन्द का आह्वान करते हुए कहा कि स्वच्छता की आवश्यकता को समझें और अपने परिसर को गंदगी मुक्त रखे। इस अवसर पर अशोक कुमार अरोरा, उप महाप्रबंधक, मुकेश दुबे, प्रबंधक, अखिलेश गुप्ता, नीलू द्विवेदी, एस बैनर्जी एन एस राव, नितिन दास, मोहम्मद नवाज, सुभाष कुमार आदि अन्य अधिकारी सहित एल एन मारू, कमलसिंह चौहान, प्रदीप सांगते, जाहिद पठान आदि यूनियन प्रतिनिधि उपास्थित थे।
Comments
Post a Comment