आवाज के जादूगर किशोर कुमार के सदाबहार गीतों से सजी शाम  शौकिया गायकों ने बांधा समा


देवास - देवास की चिर परिचित संस्था कराओके क्लब देवास जो कि शौकिया गायकों के द्वारा गठित किया गया है एक ऐसा क्लब है जहाँ अव्यवसायिक गायकों को निखार कर मंच प्रदान किया जाता है।  इसी कड़ी में संस्था के के सी (कराओके क्लब देवास) ने अपनी प्रथम वर्षगांठ एवं हरफनमौला गायक स्व.किशोर कुमार के जन्मदिवस 4 अगस्त रविवार शाम देवास के मल्हार स्मृति मन्दिर में'पतझड़ सावन बसंत के नाम से' भव्य एवं शानदार कार्यक्रम आयोजित किया। सपरिवारक रूप से पधारे स्रोतगणों से सम्पूर्ण मल्हार स्मृति का हॉल भरा रहा। संस्था केकेसी अपने सदस्यों के  साथ सामान्यता हर माह निजी तौर पर कराओके ट्रेक पर कार्यक्रम करती है किशोर दा.याद में यह कार्यक्रम बैंड और मन्दिर के संगीत संयोजक एवं रॉयल साउंड एंड लाइट के तत्वाधान में संस्था का पहला लाइव शो था।संस्था के अग्रज एवं मार्गदर्शक श्री अजय सोलंकी (गुरुजी)के दिशा निर्देश पर संस्था के प्राइम सदस्यों सुनील मालवीय,विजयबहादुर सिंह राठौड़, जैनेन्द् सिंह जी,विवेक धवले,खुमान सिंह बैस,भारत सोनगरा,पंकज नामदेव,अजय सोलंकी,पूजा साहू,डॉ शिवनन्दन वर्मा,प्रशांत टांक आदि ने एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री मुकेश राठौड़,मुख्य अतिथि श्री संजय कटारिया जी,विशेष  अतिथि श्री गौरव कैलाश कुमारजी जैन एवं श्रीमती मनीषा बापना जी के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन दिप प्रज्वलन एवं नन्ही बालिका प्रणवी चौहान द्वारा सरस्वती वंदना गाकर किया गया।कार्यक्रम की थीम के अनुसार कार्यक्रम में गीतों का समावेश रहा।थीम सांग पतझड़ सावन बसंत बहार सुनील कुमार मालवीय एवं भोपाल से आई सु श्री प्रीति ठाकुर ने प्रस्तुत किया। 'में हु झूम झूम झुम झुमरू' गीत से विजयबहादुर सिंह राठौड़ द्वारा किशोर दा को स्वरांजलि अर्पित की गई।श्री अजय सोलंकी गुरुजी ने'बड़े बेवफा है ये 'गीत गाकर स्रोताओं मंत्र मुग्ध कर दिया।लगभग 33 गीतों से सजा गीतों भरा गुलदस्ता संगीत प्रेमी दर्शकों को भेंट किया गया। इस आयोजन के साथ संस्था केकेसी (कराओके क्लब देवास)प्रतिबद्ध है नए गायकों को मंच पर लाने के लिए। 


 


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !