Posts

Showing posts from August, 2019

खिलाडियों को सही मार्गदर्शन से ही सफलता मिलती है

देवास। खिलाडियों को यदि सही मार्गदर्शन और प्रशिक्षण मिले तो निश्चित ही सफलता मिलती है। उक्त बातें खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा हॉकी के महान जादूगर दादा ध्यानचंद के जन्मदिवस राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर श्रीमंत तुकोजीराव पवार स्टेडियम स्थित हॉकी फीडर केन्द्र पर आयोजित खेल संस्थाओं को खेल सामग्री का वितरण करते हुए नरेन्द्र धुर्वे डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी ने कही। विशेष अतिथि सपना खर्ते चौहान, सहायक संचालक अल्पसंख्यक पिछडा वर्ग विभाग एवं सुप्रिया बिसेेन आदिम जाति कल्याण अधिकारी थे। प्रारंभ में अतिथियों द्वारा ध्यानचंद के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम की जानकारी रूचि शर्मा जिला खेल अधिकारी ने दी। अतिथियों का स्वागत सुधीर टोप्पो, धर्मेन्द्र ठाकुर, जया बघेल, जावेद पठान, अंकित टोप्पो, अजीम शेख, प्रवीण श्रीवास्तव, राजेश बराना, पप्पी मर्सकोले, राजीव चौहान, संदीप जाधव आदि ने किया। कार्यक्रम के पूर्व हॉकी मैच का आयोजन किया गया। प्रेस क्लब अध्यक्ष श्रीकांत उपाध्याय, हॉकी के वरिष्ठ खिलाडी मुजीब भाई तथा कांगे्रस के नेता वरिष्ठ खिलाडी चंद्रपालसिंह सोलंकी ने खिलाडिय...

बैंक नोट मुद्रणालय में 16 दिवसीय स्वच्छता पखवाड़े का समापन

Image
देवास। बैंक नोट मुद्रणालय में 16 से 31 अगस्त के दौरान स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया गया, जिसका शनिवार को रैली निकालकर समापन हुआ। बीएनपी के राजभाषा अधिकारी और स्वच्छता कार्यक्रम समन्वयक  संजय भावसार ने बताया कि इस दौरान स्वच्छता शपथ, स्वच्छता अभियान, हिंदी स्कूल, केंद्रीय विद्यालय में निबंध, क्विज, चित्रकला प्रतियोगिता आदि के आयोजन कर स्वच्छता जागरुकता का प्रसार किया गया। स्वच्छता पखवाड़े के समापन अवसर पर बीएनपी महाप्रबंधक राजेश बंसल के नेतृत्व में सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, यूनियन प्रतिनिधियों आदि के साथ बीएनपी कैम्पस में सघन स्वच्छता जागरुकता कैंपेन चलाया गया। इस अवसर पर महाप्रबंधक श्री बंसल ने स्वच्छता की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि 54 प्रतिशत बीमारियां सफाई का ध्यान ना रखने के कारण होती है। श्री बंसल ने समस्त कर्मचारी वृन्द का आह्वान करते हुए कहा कि स्वच्छता की आवश्यकता को समझें और अपने परिसर को गंदगी मुक्त रखे। इस अवसर पर अशोक कुमार अरोरा, उप महाप्रबंधक, मुकेश दुबे, प्रबंधक, अखिलेश गुप्ता, नीलू द्विवेदी, एस बैनर्जी एन एस राव, नितिन दास, मोहम्मद नवाज, सुभाष कुमार आद...

देवास में पहलीबार सिद्धितप की हो रही दीर्घ तपस्या प्रकृष्ट साधना-तपस्या-समता के दिव्यपुंज थे भगवान महावीर

अर्हं को पाने के लिए अहं त्यागना होगा - सुधर्मगुणा श्रीजी पर्युषण के छठे दिवस पर हुए कई धार्मिक अनुष्ठान देवास। श्री शंखेश्वर पाश्र्वनाथ मंदिर तुकोगंज रोड पर चातुर्मास हेतु विराजित साध्वीजी सुधर्मगुणा श्रीजी की प्रेरणा से सिद्धितप की 45 दिवसीय दीर्घ तपस्या चल रही है। देवास के इतिहास में यह तपस्या पहली बार ही हो रही है। जिसके अंतर्गत तपस्वियों द्वारा मात्र 7 पारणे के आधार पर 45 दिवसीय सिर्फ गर्मजल आधारित उपवास किए। देवास के तीन तपस्वी ऋतुराज सुराणा, रेणु शरद तरवेचा एवं अलका धीरज सुराणा ने यह कठिनतम उग्र तपस्या की। इसी के साथ संपूर्ण पर्युषण के दौरान पूर्णिमा रितेश जैन, लवेश तरवेचा एवं प्रियंका विनय कुमार जैन द्वारा 8 दिवसीय गर्मजल आधारित उपवास अठाई की जा रही है।  तपस्वियों के पच्चखान का भव्य वरघोड़ा रथ यात्रा 3 सितम्बर मंगलवार को प्रात: 9.30 बजे निकाला जाएगा। समाज में इन तपस्वियों के प्रति सम्मान एवं अनुमोदन का उच्च भाव बना हुआ है। पर्वाधिराज श्री पर्युषण महापर्व का आज का छटा दिवस साधना जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। भगवान महावीर के जन्म-काल, साधना-काल तथा सिद्धि-काल की विषद वि...

प्राइवेट स्कूल एसो. ने 8 सूत्रीय मांगो लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

  देवास। प्राइवेट स्कूल एसो. ने प्रदेश के आव्हान पर अपनी आठ सूत्रीय मांगो को लेकर शनिवार को मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को एसो. जिलाध्यक्ष डॉ. प्रतिभा शर्मा एवं जिला महासचिव हरेन्द्रसिंह ठाकुर के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा।  ज्ञापन में बताया कि सम्पूर्ण मप्र में लगभग 50 हजार प्राइवेट स्कूल संचालित है। इन विद्यालयो में लाखो विद्यार्थी अध्ययनरत है एवं लाखो की संख्या मे शिक्षक व कर्मचारी कार्यरत है। जो कि शासन-प्रशासन से बिना किसी आर्थिक मदद से अपने स्तर पर शिक्षा का प्रचार-प्रसार कर शासन एवं शिक्षा विभाग का पूरा सहयोग कर रहे है। किंतु अभी तक हमारी समस्याओ निराकरण नही हो पाया है। प्राइवेट स्कूलो की समस्या है कि प्राइवेट स्कूल संचालन में एक एकड़ भूमि की अनिवार्यता कर दी गई है, जिसे पूर्ण करना असंभव है, इसे समाप्त किया जाए एवं भूमि और भवन के संबंध में राजपत्र 2015 का (5.2) नियम लागू किया जावे। निजी स्कूलो को प्रतिवर्ष मान्यताओ के नवीनीकरण के नाम पर बार-बार परेशान किया जाता है। हमें स्थाई मान्यता प्रदान की जाए। प्राइवेट स्कूलो को प्रतिवर्ष मान्यता शुल्क डीपीआई द्वारा एवं संबंधता ...

झूमते नाचते की प्रभु की भक्ति, होगी कुमारपाल महाराजा की भव्य महाआरती

Image
देवास। जैन समाज के चल पर्यूषण महापर्व में प्रभू महावीर के जन्मोत्सव के पावन अवसर पर आदेश्वर मंदिरजी मे प्रभूजी का पालना व चौदह सुंदर सपनाजी को घर ले जाने का लाभ मनीषकुमार बाबुलालजी गोलेछा खजुरिया वाले ने लिया। वहा पर देर रात्री तक महिला मण्डल ,नाकोडा मण्डल, ट्रस्ट मण्डल ने झूमते नाचते गाते  प्रभू भक्ति की। राजेश बागरेचा,अमित जैन,अनूप जैन,निलेश जैन आदि भजन गायको ने भक्ति मे समा बांध दिया। इसी पावन अवसर पर गर्भ गृह में विराजित श्री चिंतामणि पार्श्वनाथ भगवान को भव्य सुन्दर चाँदी की आन्गी चढ़ाने का लाभ ज्ञानचंदजी सेठिया परिवार ने लिया।   प्रवचन में बच्चो को पेन पेन्सिल कॉपी वितरित किये गये ।रात्री को धार्मिक गेम का आयोजन किया गया। आज कुमारपाल महाराजा की भव्य महाआरती का आयोजन किया जायेगा। जिसमें दीपक सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन होगा । आरती पश्चात लक्की ड्रा भी रखा गया है। जिसमे लक्की ड्रा खुलने पर नाकोडाजी तीर्थ,पालिताणा तीर्थ,गिरनार तीर्थ,नागेश्वर तीर्थ, एवं मोहनखेडा तीर्थ की यात्रा करवाई जायेगी। प्रभू के जन्मोत्सव के उपलक्ष मे साचा सुमति नाथ गृह जिनालय मे भी विशेष पुष्पों द्वारा आ...

दहेज प्रकरण में गिरफ्तार

देवास। पुराना जेल रोड़ निवासी देवेन्द्र, माँ कृष्णबाई व पिता बाबूलाल नकलन को देवास नाहर दरवाजा पुलिस ने वधु को दहेज हेतु प्रताडित करने व दहेज की मांग करने पर गिरफ्तार किया। वधु पक्ष ने बताया कि वर पक्ष ने लाख रूपए नगद व मारूति कार की मांग की थी, या नगद 8 लाख रूपए देेवे। नही देने पर इनके द्वारा वधु को दो-ढाई माह ही अपने घर रखा। पश्चात वधु को अपने पिता के यहां भेजा जो अभी ढाई साल से वही है। वधु पक्ष द्वारा कई बार देवेन्द्र व बाबूलाल को वधु को ले जाने को कहा मगर उनका कहना था कि हमारी दहेज की मांग पूरी करे या लड़की को अपने घर रखो। देवेन्द्र ने रूड़की कॉलेज से एम टेक करने की बात भी शादी के पहले झूठी बतलाई और पिता ने बेटे का समर्थन कर धोखे से विवाह किया। बाबूलाल ने मकान बनाने हेतु 4 लाख रूपए वधु के पिता से उधार लिए, वापस मांगने पर कहा इसे दहेज में दिए ऐसा मान लो। दबाव बनाने पर रूपए 3 लाख रूपए वापस किए व 1 लाख रूपए अभी भी बाकी है, इसकी जानकारी समाज के 8-10 लोगो को भी है। वधु पक्ष द्वारा लिखित सबूतो के आधार पर पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया। 

अबरार शेख को राष्ट्रीय युवा अवार्ड

Image
देवास। कैलाश मठ (भक्ति धाम) नाशिक (महाराष्ट्र) में स्वामी संविदानंद सरस्वती फाऊण्डेशन एवं डी.एस.एफ. द्वारा आयोजित स्वामी संविदानंद सरस्वती राष्ट्रीय युवा अवार्ड पेराडाइज पब्लिक हाई स्कूल के संचालक अबरार एहमद शेख को 30 अगस्त को एक गरिमामय कार्यक्रम में दिया गया। प्रतिवर्ष खेल, शिक्षा एवं समाज सेवा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वालों को देशभर से चुनकर यह अवार्ड दिया जाता है। अबरार एहमद शेख को खेल, शिक्षा एवं समाज सेवा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने पर यह अवार्ड दिया गया। खासतौर पर खेल के क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत को उपलब्धि दिलवाने के लिए अवार्ड दिया गया।  कैलाश मठ (भक्ति धाम) नाशिक मे गरिमामय समारोह मे स्वामी संविदानंद सरस्वती ने अपने हाथों से अवार्ड दिए। अबरार एहमद शेख को अवार्ड मिलने पर सभापति अंसार एहमद, राजीव खंडेलवाल, धर्मेन्दसिंह बैस, दुर्गेश यादव, अर्जुन यादव, सिटी कान्वेंट स्कूल संचालक अजीज कुरैशी, अभय श्रीवास, विजेन्द्र सरसौदिया, सुशील सोनोने, अर्जुन सोलंकी, रोहित यादव, स्वराज पाटिल, शेहरून्निशा अंसारी, रितेश सूर्यवंशी आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषि...

गोल्ड शटल फ्लाय बेडमिंटन एकेडमी की बैठक संपन्न, अभिभावकों एवं पदाधिकारियों का किया सम्मान

Image
देवास।   गोल्ड शटल फ़्लाय बेडमिंटन एकेडमी के द्वारा 30 जुलाई को द्वितीय अभिभावक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में 12 से 16 जून तक देवास में आयोजित हुई राज्य स्तरीय सब जूनियर बेडमिंटन स्पर्धा में पालकों एवं अकादमी के पदाधिकारियों को प्रतियोगिता में सहयोग के लिए स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया तथा उनका आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर गोल्ड शटल फ़्लाय बेडमिंटन एकेडमी के अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल ने सभी खिलाडिय़ों एवं उनके पालकों को आश्वस्त किया कि एकेडमी देवास के बेडमिंटन खिलाडिय़ों के उज्जवल भविष्य के लिए सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने की कोशिश करेगी।  वहीे एकेडमी के सचिव अर्जुन सिंह ने जि़ला खेल अधिकारी रुचि शर्मा का विशेष आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो कार्य एवं जो प्रयास खेल अधिकारी देवास में खेलों के विकास के लिए कर रही है वह सराहनीय है।  प्रतियोगिता के प्रायोजक ठाकुर त्रिभुवनसिंह चावड़ा थे। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में अमरजीतसिंह खनूजा की मुख्य भूमिका रही। कार्यक्रम में सहसचिव उज्ज्वल सातालकर, उपाध्यक्ष अंकुर बाँठिया , समन्वयक नरेंद्र सोनी एवं सदस्य अरविन्दर सिंह खनु...

गायत्री साक्षात कामधेनु है इसको जिसने भी अपनाया उसका परिष्कार निश्चित - उपझोन प्रभारी श्रीकृष्ण शर्मा

Image
गायत्री परिवार का गृह गृह गायत्री महायज्ञ अभियान एवं नशा उन्मूलन गायत्री दीपयज्ञ खेडा (क्षिप्रा) गाँव में नशा उन्मूलन गायत्री दीप महायज्ञ सम्पन्न एवं विजय नगर में 21 घरों में गायत्री महायज्ञ सम्पन्न        देवास । अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गृह गृह गायत्री महायज्ञ अभियान एवं  नशा उन्मूलन अभियान के अन्तर्गत गायत्री शक्तिपीठ की देवकन्याओं एवं युवा प्रकोष्ठ द्वारा नशा उन्मूलन दीपयज्ञ सम्पन्न हुआ जिसमें इंदौर उपझोंन प्रभारी श्रीकृष्ण शर्मा, प्रांतीय प्रतिनिधि राजेश पटेल मुख्य वक्ता के रुप में उपस्थित थे । गायत्री शक्तिपीठ जनसंचार विभाग के विक्रमसिंह चौधरी एवं विकास चौहान ने बताया कि प्रज्ञापीठ संरक्षिका दुर्गा दीदी के मार्गदर्शन में विजय नगर देवास के 21 घरों में गायत्री महायज्ञ संकल्प पूर्वक पूर्ण हुए जिसमें श्रद्धालुओं ने गायत्री महामंत्र की आहुतियां श्रद्धापूर्वक प्रदान गई । खेडा (क्षिप्रा) गाँव में गायत्री परिवार की देवकन्याओं द्वारा संगीतमय गायत्री दीपयज्ञ में सैकड़ों महिलाओं ने अपने परिवारजनों को नशा मुक्त करने का संकल्प लिया...

वार्ड क्र. 2 संत रविदास नगर के रहवासियों को नहीं मिल रहा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ

  देवास। प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के लिए संजय रेकवाल के नेतृत्व में संत रविदास नगर के रहवासियों ने पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जनसिंह वर्मा को आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में आवेदन देकर मांग की है कि वार्ड 2संत रविदास नगर बीएनपी थाने के पीछे लगभग 200-300 परिवार 20 से 25 सालों से निवास कर रहे हैं। यहां के निवासियों को प्रधानमंत्री अवासा योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है जबकि यहां के रहवासी कच्चे मकानों में ही निवासरत हैं। रहवासियों ने बताया कि वार्ड में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है यहां का मेन रोड पूरी तरह से कीचड़ से भर गया है जिससे कि यहां से आने जाने मे काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। बच्चों तथा बुजुर्गो को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कीचड़ और गंदगी की वजह से मच्छरों की तादाद बढ गई है तथा संक्रामक बीमारियां फैलने का डर रहवासियों को सता रहा है। यहां पर अभी तक किसी को भी पट्टे नहीं दिए गए हैं। रहवासियों ने मांग की है कि उन्हें भी प्रधानमंत्री अवास योजना का लाभ दिया जाए तथा मुख्य मार्ग जो कि कीचड़ से भरा हुआ है इसका तुरंत सुधार किया जाए। संतोष मालवीय ने...

देवास  इंडस्ट्रीज वाटर सप्लाय के 40 कर्मचारियों को साजिश पूर्वक हटाया, मंत्री को दिया ज्ञापन

Image
देवास। देवास इंडस्ट्रीज वाटर सप्लाय (वेल स्पून इंटरप्राइजेस प्रोजेक्ट)द्वारा 40 कर्मचारियों को साजिश पूर्वक हटा दिया गया है। कर्मचारियों ने इंटक जिलाध्यक्ष महेश राजपूत एवं प्रकाश मालवीय एवं रतनसिंह चावला के नेतृत्व में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मंत्री सज्जनसिंह वर्मा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि कंपनी ने 40 कर्मचारियों पर वर्तमान वेतन में ट्रांसफर का दबाव बनाकर इस्तीफे हेतु बने फार्मेट पर हस्ताक्षर करवा लिए जिसमें लिखा था कि मैं स्वयं अपने व्यक्तिगत कारणों से नौकरी नहीं कर पा रहा हूँ इसलिए मुझे सेवा निवृत्त किया जाए। कंपनी द्वारा गरीब एवं सीधे साधे कर्मचारियों के साथ धोखा किया गया है जिससे कि उनके परिवार के सामने भरण पोषण की समस्या खड़ी हो गई है। कंपनी द्वारा इन 40 कर्मचारियों की जगह दूसरे कर्मचारियों की भर्ती कर ली गई है। ज्ञापन में मांग की गई है कि 40 कर्मचारियों को पुन: उनकी जगह पर पदस्थ किया जाए। इस अवसर पर इस अवसर पर इंटक के महामंत्री मेहरबानसिंह,  गजेन्द्र जाट, डैनी पहलवान,  महिला इंटक अध्यक्ष शोभा नाथ,  निशा यादव, नासिर अली, मनीष यादव, धर्मेन...

राग-द्वेष एवं रोग-दोष को हटाने की विराट शक्ति है इस ग्रंथ में -सुधर्मगुणा श्रीजी

Image
कल्पसूत्र का हर शब्द मंत्र है, तंत्र है, यंत्र है माणिभद्र मण्डल निशक्त समाजजनों के घर आज भगवान ले जाकर दर्शन करवाएगा 30 अगस्त को मनाया जावेगा महावीर जन्म वाचन समारोह देवास। पर्यूषण पर्व के अंतर्गत आज 30 अगस्त को माणिभद्र मण्डल द्वारा समाज के निशक्तजनों के घर पर भगवान को ले जाकर दर्शन एवं पूजन करवाने का रचनात्मक कार्य किया जाएगा।  साथ ही माणिभद्र मण्डल ने प्रण लिया कि प्रतिवर्ष पर्यूषण के दौरान यह पुण्य आयोजन किया जाएगा। हिंदु धर्म में जो महत्व गीता एवं रामायण का है, इस्लाम धर्म में जो महत्ता कुरान की है, ईसाई जगत में जो इज्जत बाईबल एवं सिक्ख समुदाय में जो गौरव गुरू ग्रंथ साहिब  का है। वहीं महत्व, मान सम्मान एवं गौरव जैन धर्म में महानग्रंथ कल्पसूत्र का है। वर्तमान कलयुग एवं विषमकाल में परमात्मा द्वारा बताया गया ज्ञान ही जीवन की शुद्धि, विशुद्धि एवं परमशुद्धि का आधार बन सकता है। कल्पसूत्र में इस संसार का समग्र ज्ञान, विज्ञान एवं निदान समाहित है। कल्प याने आचार है। साधु संतो एवं संसारी प्राणी के आचरण का संपूर्ण मार्गदर्शन इस ग्रंथ में समाहित है। इसी आचार के अनुरूप हमारे विचार बन...

खेल दिवस पर फिट इंडिया मुवमेंट का शुभारंभ

देवास। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी हॉकी के महान जादूगर मेजर ध्यानचंद का जन्मदिवस 29 अगस्त को राष्ट्रीय ख्ेाल दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर फिट इंडिया मुवमेंट का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए खेल और युवा कल्याण अधिकारी रूचि शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर 29 अगस्त को खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए है जिसके अंतर्गत प्रात: 7.30 बजे सायकल रेली का आयोजन सयाजी गेट से कुशाभाऊ स्टेडियम विकास नगर तक किया जावेगा। अपरान्ह में मेजर ध्यानचंद के व्यक्तित्व तथा अन्य खेल आधारित विषयों पर एवं हेल्दी लाईफ पर परिचर्चा का आयोजन तुकोजीराव पवार स्टेडियम पर किया जाएगा एवं सायं 5 बजे हॉकी मैच का आयोजन रखा गया है। खेल अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री 29 अगस्त को फिट इंडिया मूवमेंट प्रारंभ कर रहे हैं, उक्त कार्यक्रम का सीधा प्रसारण आम नागरिकों तथा खिलाडियों को दिखाया जाएगा तथा फिटनेस की शपथ दिलाई जावेगी। इन सभी कार्यक्रमों में खिलाडियों , खेल संस्थाओं, खेल प्रेमियों और आम  नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या...

200 ग्राहकों के मीटर बदलेंगे, एक दिन में 40 बदले

Image
सिहाड़ा, मथेला में उपभोक्ताओं को सितंबर में 70 हजार तक के बिल मिले थे उपभोक्ताओं के घर पर लगे मीटर की जांच कर रवराब मीटरों को निकाला जा रहा है  खंडवा। बिजली कंपनी बढ़े हुए बिलों की भूल सुधारने के बाद अब सिहाड़ा, मथेला व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के 200 उपभोक्ताओं के यहां नए मीटर लगाएगी। कंपनी के कर्मचारियों ने अब तक इन गांवों से 40 खराब मीटर निकलवाए हैं। पूरी प्रक्रिया के बाद सभी उपभोक्ताओं के घर नए मीटर लग जाएंगे। मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी सितंबर के बढ़े हुए बिजली बिलों में संशोधन के बाद अब सिहाड़ा, मथेला सहित आसपास के गांव से करीब तीन हजार उपभोक्ताओं के खराब मीटर बदलेगी। कंपनी के अफसर उपभोक्ताओं के घर पर लगे मीटर की जांच कर खराब मीटरों को निकाल रही है। उपभोक्ताओं के घर नए मीटर लगाए जाएंगे। सोमवार को भी अफसर व कर्मचारियों की टीम इस काम के लिए सिहाड़ा व आसपास के गांवों में पहुंची। कंपनी द्वारा इस गांव में चाय, सब्जी बेचने वाले और मजदूरी करने वाले उपभोक्ताओं को 70 हजार रुपए तक के बिल भेज दिए थे। जब जांच हुई तो लोगों के घरों का विद्युत भार कम निकला। कंपनी ने अपनी गलती ...

गुरु रविदास मंदिर तोडने के विरोध में भीम आर्मी ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

Image
देवास। भारतीय संत समाज के शीर्ष आध्यात्मिक संत श्री गुरु रविदास महाराज जी के दिल्ली स्थित गुरुद्वारा साहिब को सुप्रीम कोर्ट द्वारा तोडने के आदेश के बाद सम्पूर्ण बहुजन समाज में आक्रोश व्याप्त है। मंदिर के पुनरू निर्माण की मांग को लेकर भीम आर्मी ने रविवार को कलेक्टर ऑफीस के पास धरना प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।      शहर अध्यक्ष हीरालाल सोलंकी ने बताया कि दिल्ली सुप्रीम कोर्ट के द्वारा दिल्ली में स्थित रविदास मंदिर को तोडने के आदेश दिए गए हैं, जिसकी प्रक्रिया शुरू भी हो चुकी है। इस कारण समुदाय में काफी रोष है। सुप्रीम कोर्ट ने बिना जाँच पड़ताल किए 600 साल पुराने आश्रम को तोडने के आदेश प्रसारित किए है। मंदिर तोडने के विरोध में भीम आर्मी संस्थापक एड. चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व में हजारो की संख्या में भीम आर्मी कार्यकर्ता विरोध करने गए तो वहां पर पूर्व से मौजूद दिल्ली पुलिस कमिश्रर ने लगभग 5 हजार पुलिसकर्मियो के साथ दुर्व्यव्हार किया। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से देश में विभिन्न राज्यो, जिलो व कस्बो में कड़ा विरोध हो रहा है। ज्ञापन का वाचन जिला महासचिव रामप्रसाद ...

धरती का श्रृंगार भारतीय जैन मिलन द्वारा पौधा रोपण कार्यक्रम संपन्न

Image
देवास। भारतीय जैन मिलन द्वारा पर्यावरण की रक्षा के लिए संपूर्ण भारत वर्ष में धरती का श्रृंगार अभियान के अंतर्गत 11 अगस्त को एक साथ लगभग 1400 से अधिक शाखाओं द्वारा अपने अपने शहरों में पौधा रोपण किया गया। इसी श्रृंखला में जैन मिलन देवास एवं महिला मिलन देवास द्वारा अमृत नगर के उद्यान में आयुक्त नगर निगम संजना जैन के मुख्य आतिथ्य में भारतीय जैन मिलन क्षेत्र क्र. 12 के क्षेत्रीय अध्यक्ष वीर डॉ. प्रमोद जैन की अध्यक्षता में पौधा रोपण किया गया। सभी सदस्य वीर-वीरांगनाओं एवं अमृत नगर के निवासियों द्वारा पौधा रोपण के बाद पौधों की रक्षा एवं पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प भी लिया गया। इस अवसर पर जैन समाज को गौरवान्वित करने वाली प्रशासनिक अधिकारी आयुक्त नगर निगम संजना जैन को जैन गौरव सम्मान से अलंकृत किया गया। आयुक्त संजना जैन द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भारतीय जैन मिलन के अभियान की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह अमृत नगर उद्यान के विकास के लिये पूरा सहयोग प्रदान करेगी, नगर निगम देवास द्वारा भी 25000 पौधे लगाने का जिम्मा लिया है और वह इस कार्य मे सभी जागरूक नगर वासियो ,पर्यावरण प्रेमियो की सहभाग...

कीचड़ से परेशान रहवासियों का फूटा गुबार, महापौर को बहाया नाली में वार्ड पार्षदों को नगाढ़े बजाकर कुंभकरणीय नींद से जगाया

Image
देवास। गजरा गियर्स चौराहा से बीएनपी रोड तक के रहवासी आज नारकीय जीवन जीने को मजबूर हो गए है। नईम एहमद एवं महेश गढ़वाल ने बताया कि बीएनपी से गजरा गियर्स चौराहा तक लगभग चार वार्ड लगते है जिनमें कि कई कालोनियां आती हैं यहां पर पिछले 8 से 10 महीनों से सीवरेज एवं अमृत योजना के तहत खुदाई का कार्य चल रहा है जिससे कि बारिश में यहां पर कीचड़ का साम्राज्य व्याप्त हो गया है और इस कीचड़ ने यहां के निवासियों एवं व्यापारियों को नारकीय जीवन जीने पर मजबूर कर दिया है। इन 8 से 10 महीनो में केवल खुदाई ही की जा रही है रिपेयरिंग का कार्य नहीं किया गया है। कीचड़ की वजह से व्यापारियों का व्यापार ठप्प हो रहा है, बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी आ रही है एवं आम नागरिकों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कीचड़ की वजह से चारों और गंदगी फैल रही है जिससे कि मच्छरों की भरमार हो गई है और जल जमाव के कारण बीमारियों के फैलनेे का खतरा बढ़ गया है। इस मार्ग पर लगभग 10 से 20 हजार लोगों का आना जाना बना रहता है। भोसले कालोनी, गजानंद कालोनी, इंदिरा नगर, श्रीनगर, महांकाल कालोनी, प्रताप नगर, आदर्श  नगर, ...

महाबली........... कविता

  कविता आधारकार्ड राषनकार्ड, बैंक ने नाम बदलदिया मोदी नाम जगत बदल के योद्धा नाम रख दिये स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को 5 अगस्त कर दिया संसद में सबके सामने सत्ता बम्म भी फोड़ दिया झंडा लाए, डंडा गड़ाए कष्मीर में तिरंगा फहरा दिया तीन सौ सत्तर का सिर काट के 376 भी कर दिया अमित शाह सेना पाक रेप में शामिल कर लिये मोदी नाम जगत बदल के योद्धा नाम रख दिये पहले हमारे पुराने नोट छीने, बोट प्रेम से ले लिए प्रथम सावन सोमवार को चंद्रयान ”दो” उड़ा दिए दूसरे सोमवार तीन तलाक तीर वीर पे चला दिए तीसरे सोमवार 370, 35ए कष्मीर से हटा दिए इतिहास भूगोल दोनो स्वर्ण अक्षरो में लिए दिए मोदी नाम जगत बदल के योद्धा नाम रख दिये सत्तर साला काला कानून क्रूर हुर से छीन लिया जम्मू कष्मीर पुर्नगठन बिल भी पास कर लिया रक्तपात आतंकवाद माउवाद दाग धब्बा धो दिया संयुक्त राष्ट्र अंग्रेजो के गाल पे थप्पड़ जड़ दिया एक राष्ट्र, एक विधान, एक निषान देष कर दिए मोदी नाम जगत बदल के योद्धा नाम रख दिये केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह केन्द्र प्रदेष बना लिया 70 साला कुषासन मिटा के भारत में विलय कर लिया जन धन परिलक्षित कर स्वतंत्र कष्मीर बना...

शंकरगढ पहाडी पर वन विभाग और रोटरी क्लब के पदाधिकारियों ने किया पौधारोपण का निरीक्षण

Image
देवास/  शंकरगढ़ पहाड़ी पर वन विभाग और रोटरी क्लब देवास ने 14 जुलाई को शासन के वृहद वृक्षारोपण अभियान के अन्तर्गत किए हुए शंकरगढ़ पर पौधारापण का निरीक्षण देवास डी एफ ओ पी एन मिश्रा , उप मंडलाधिकारी ए के श्रीवास्तव , रेंजर जयवीर सिंह आदि फारेस्ट ऑफिसर रोटरी क्लब देवास के पदाधिकारियों के साथ किया। डी एफ ओ पी एन मिश्रा ने बताया कि कलेक्टर श्रीकांत पांडे से शंकरगढ़ पहाड़ी के विषय पर मीटिंग हुई है । कलेक्टर श्री पांडे खुद इस पहाड़ी के विषय पर गंभीर है श्री पांडे शंकरगढ़ पहाड़ी पर  देवास के लिए एक बड़ा जंगल विकसित कर इसे पिकनिक स्पॉट या  इकों टूरिज्म विकसित करना चाहते है। जिलाधीश  के निर्देश पर डीएफओ अपनी पूरी टीम के साथ शंकरगढ पहाड़ी पर निरीक्षण  किया और पूर्व में किए हुए पौधारोपण का परिणाम देखा , जिसे देख वो काफी खुश हुए। डीएफओ श्री मिश्रा जिलाधीश से बात कर वृक्षों की सुरक्षा के लिए फेंसिंग का प्रस्ताव रखेंगे । रोटरी क्लब देवास व अन्य सामाजिक संस्थाएं भी यथा शक्ति शंकरगढ के इस प्रोजेक्ट में शासन को पूरा सहयोग देगी। 

सिंधी समाज के मेघावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आज

देवास।   पुज्य सिंध हिन्दू पंचायत द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जायेगा। इसके अन्तर्गत आज 11 अगस्त को समाज के मेघावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह एवं भगवान झूलेलाल का चालीसा महोत्सव, बहराणा साहब का पूजन,महंत स्वामी संतोष दास जी महाराज के सानिध्य में सिंधु भवन ट्रस्ट उज्जैन रोड पर सम्पन्न होगा। इस रंगारंग कार्यक्रम में दीपक महाराज द्वारा भव्य भजनों की विशेष प्रस्तुति दी जाएगी। खूबचंद मनवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि भजन संध्या के बाद भोजन प्रसादी का आयोजन भी रखा है।कार्यक्रम में महंत स्वामी संतोष दास जी महाराज विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। समाज अध्यक्ष, पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों ने समाजजनों से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं। सिंध हिन्दू पंचायत, सिंधी महिला मंडल, सिंधी युवा समिति की बैठक में ट्रस्ट हित में लिए निर्णय  सिंध हिन्दू पंचायत, सिंधी महिला मंडल, सिंधी युवा समिति की सयुक्त बैठक सिंधु भवन ट्रस्ट में सम्पन हुई। बैठक में समाज संवरक्षक पूरन तलरेजा, अध्यक्ष विष्णु तलरेजा, उपाध्यक्ष अशोक लखमानी...

स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के लिए इंदौर में प्रदेश स्तर की कार्यशाला संपन्न

Image
देवास। केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा प्रदेश स्तर की इंदौर संभाग एवं उज्जैेन संभाग के समस्त नगर निगम, नगर पालिका, नगर परिषद के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं सहयोगी एनजीओ की एक कार्यशाला ब्रिलियन्ट कन्वेंशन सेंटर इंदौर में संपन्न हुई। देवास नगर निगम से महापौर सुभाष शर्मा, आयुक्त संजना जैन, नेता प्रतिपक्ष विक्रम पटेल, स्वास्थ्य समिति प्रभारी पूर्णिमा खंडेलवाल, स्वच्छता विभाग के आर.एस. केलकर, भूषण पंवार, उपयंत्री सौरभ त्रिपाठी, गुंजन सक्सेना आदि सहित कई अधिकारी सम्मिलित हुए। इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण के अंक 2000 का रहेगा। जिसमें ओडीएफ, संग्रहण एवं परिवहन, प्रसंस्करण एवं निपटान, नागरिकों की रायशुमारी, मासिक एम.आय.एस. के दस्तावेजी साक्ष्य, प्रदर्शन मूल्यांकन आदि कई प्रकार की कार्यवाही के माध्यम से प्रत्येक तीन माह में स्वच्छता रेकिंग होगी। महापौर सुभाष शर्मा नेे जानकारी देते हुए बताया कि विगत दिनों हुई मेयर इन काउंसिल की बैठक में दो स्वीपिंग मशीन एवं सार्वजनिक शौचालय की प्रतिदिन सफाई हेतु दो मिनी जेटिंग मशीन की स्वीकृति प्रदान की गई है जो लगभग 1 करोड़ 50 लाख की ल...

90 महिलाओं को दिया एलईडीपी का प्रशिक्षण

Image
देवास। नाबार्ड एवं संस्था एसएमएस फाउण्डेशन के तत्वावधान में भौंरासा, सोनकच्छ एवं देवास में 90 महिलाओं को एलईडीपी का प्रशिक्षण अनिता भंवर, संगीता प्रजापति एवं विभिन्न ट्रेनरों द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण में महिलाओं को कम्र्फटर, दोहर पर्दे एवं अन्य सजावटी वस्तुएं बनाना सिखाई गई। कार्यक्रम का समापन जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में रखा गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत परियोजना अधिकारी श्री पटेल, अविनाश तिवारी डीडीएम नाबार्ड उपस्थित थे। अतिथियों ने महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पाद का अवलोकन कर उनकी सराहना की। श्री पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि महिलाएं अपने आप में सशक्त हैं, बस उन्हें बाहर निकलने की देर है। श्री तिवारी ने महिलाओं को नाबार्ड की विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया। संस्था प्रमुख ऋतु व्यास ने उत्पादों की मार्केटिंग एवं भविष्य की रूपरेखा की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन आशीष राठौर ने किया। संस्था की ओर से अनिल पीपाड़ा, रामकन्या मालवीय, राकेश मोथीया, पुष्पा सोलंकी, रेखा कोशल, रेखा नौरिया, उमा लोधी, सपना राउत एवं समस्त एलईडीपी की महिलाएं उपस्थित थीं।  

विधि महाविद्यालय में आभासी न्यायालय का मंचन

देवास। शासकीय विधि महाविद्यालय, देवास में आभासी न्यायालय (मूट-कोर्ट) का मंचन किया गया। विधि संकाय के तृतीय वर्ष के छात्र/छात्राओं द्वारा मूट-कोर्ट में वास्तविक कोर्ट के किरदारों को निभाया गया। एक तय केस पर पक्ष/विपक्ष ने अपनी दलीले पेश की, गवाहो ने अपने बयान दिये, अधिवक्ताओं ने अपने सवाल/जवाब किये व पूरी सुनवाई के बाद न्यायाधीश द्वारा अपना फेसला सुनाया गया। आयोजन के समय पूरा वातावरण वास्तविक कोर्ट की भांति ही लग रहा था। इस आयोजन में बाह्य परीक्षक के रूप में उपस्थित डॉ. अरूणा सेठी, प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष, शासकीय विधि महाविद्यालय, उज्जैन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार चौहान, आंतरिक परीक्षक डॉ. मीना वागड़े, डॉ. सीमा सोनी एवं डॉ. संगीता मसानी ने मूट-कोर्ट की कार्यवाही को देखा व विभिन्न चिन्हित विषयों पर छात्र/छात्राओं को मार्गदर्शन दिया। इस आभासी न्यायालय में न्यायाधीश की भूमिका रजनी पवार, अभियोजन अधिवक्ता नाजिय़ा अब्बासी-विष्णुसिंह गेहलोद, अभियुक्त अधिवक्ता दीक्षा शर्मा, अभियुक्तगण मनोज वर्मा, आकाश गोयल, हर्षा जेठवा,  साक्षीगण तारिख खान(मुनीम), नीरज प्रजापति(इंस्पेक्टर),...

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने जम्मू कश्मीर से 370 हटने पर आतिशबाजी कर मनाया जश्न

देवास। जम्मू कश्मीर से धारा 370 एवं 35ए हटने पर श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना देवास के जिला अध्यक्ष ज्ञानेंद्रसिंह सोलंकी के आदेशानुसार टीम देवास के सदस्यो द्वारा आतिशबाजी कर विजय दिवस मनाया गया। जिलाध्यक्ष सोलंकी ने कहा कि सरकार के द्वारा धारा 370 हटाए जाने के फैसले ने स्व. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, शिवसेना संस्थापक बालासाहेब ठाकरे एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सपने को पूरा करने का काम किया है। आज हमारा देश पूरी तरह से स्वतंत्र हो गया है, देश के लिए यह गर्व का क्षण और ऐतिहासिक दिन है एवं गृह मंत्री अमित शाह एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह एक साहसिक और ऐतिहासिक फैसला है। हम हमारे महान भारत को सलाम करते हैं। इस बड़े फैसले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित करते है। इस अवसर पर श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना देवास के नगर एवं जिला पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में मां करणी के सैनिक उपस्थित थे। उक्त जानकारी जिला उपाध्यक्ष ठा. सूरजसिंह डोडिया ने दी। 

हरियाली दिवस मनाते हुए बच्चो ने नाटक के माध्यम से समझाया वृक्षो का महत्व

Image
देवास। जेम्स एकेडमी इटावा में 7 अगस्त को पर्यावरण जागरूकता के लिए हरियाली दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था संचालिका उर्मिला दुबे ने माँ सरस्वती के समझ दीप प्रज्जवलित कर किया। विद्यालय की प्राचार्या गायत्री भटेले द्वारा संस्था प्रमुख आदित्य दुबे तथा ऋचा दुबे का पुष्पाहार से स्वागत किया। तत्पश्चात कार्यक्रम का संचालन कु. वीणा भावसार एवं कु. भावना माते ने किया। श्रीमती ऋचा दुबे ने कार्यक्रम में बच्चो को हरी सब्जियो, फलो के महत्व को समझाते हुए ग्लोबल वार्मिंग से होने वाले दुष्प्रभावो को बताया तथा उन्हें पौधारोपण के लिए प्रेरित किया। वृक्षो से होने वाले लाभो के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी। कु. वीणा भावसार ने विद्यालय के समस्त शिक्षिकाओ व छात्रो को शपथ दिलाई। बच्चो व शिक्षको ने शपथ ली कि पर्यावरण की रक्षा हेतु व हमारे विश्व के स्वास्थ्य भविष्य हेतु हम सभी परिवार के समस्त परिजनो के जन्मदिवस पर एक-एक वृक्ष का रोपण करेंगे तथा उसके पूर्ण विकसित होने तक उसकी विकसित होने तक उनकी देखभाल करेंगे। विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चो वृक्ष के महत्व को समझाते हुए एक नाटक भी प्रस्तुत किया तथ...

आवाज के जादूगर किशोर कुमार के सदाबहार गीतों से सजी शाम  शौकिया गायकों ने बांधा समा

Image
देवास - देवास की चिर परिचित संस्था कराओके क्लब देवास जो कि शौकिया गायकों के द्वारा गठित किया गया है एक ऐसा क्लब है जहाँ अव्यवसायिक गायकों को निखार कर मंच प्रदान किया जाता है।  इसी कड़ी में संस्था के के सी (कराओके क्लब देवास) ने अपनी प्रथम वर्षगांठ एवं हरफनमौला गायक स्व.किशोर कुमार के जन्मदिवस 4 अगस्त रविवार शाम देवास के मल्हार स्मृति मन्दिर में'पतझड़ सावन बसंत के नाम से' भव्य एवं शानदार कार्यक्रम आयोजित किया। सपरिवारक रूप से पधारे स्रोतगणों से सम्पूर्ण मल्हार स्मृति का हॉल भरा रहा। संस्था केकेसी अपने सदस्यों के  साथ सामान्यता हर माह निजी तौर पर कराओके ट्रेक पर कार्यक्रम करती है किशोर दा.याद में यह कार्यक्रम बैंड और मन्दिर के संगीत संयोजक एवं रॉयल साउंड एंड लाइट के तत्वाधान में संस्था का पहला लाइव शो था।संस्था के अग्रज एवं मार्गदर्शक श्री अजय सोलंकी (गुरुजी)के दिशा निर्देश पर संस्था के प्राइम सदस्यों सुनील मालवीय,विजयबहादुर सिंह राठौड़, जैनेन्द् सिंह जी,विवेक धवले,खुमान सिंह बैस,भारत सोनगरा,पंकज नामदेव,अजय सोलंकी,पूजा साहू,डॉ शिवनन्दन वर्मा,प्रशांत टांक आदि ने एक से बढ़कर एक गीतों...

शहीद सैनिक को श्रद्धांजलि देकर विधायक चौधरी ने विभिन्न सौगातों की रखी आधारशिला

Image
देवास। पिछले दिनों बारामूला में वीरगति को प्राप्त हुए कन्नौद के ग्राम बामणी के पुत्र शहीद दिनेश गुर्जर को हाटपिपल्या विधायक मनोज चौधरी ने ग्राम बामणी में पहुंचकर नमन करते हुये श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर श्री चौधरी ने शहीद के परिजनों से भी मुलाकात की। इसी प्रकार हाटपिपल्या विधानसभा के ग्राम राजोदा में विधायक श्री मनोज चौधरी के मुख्य आतिथ्य में सीसी रोड़ का भूमिपूजन किया गया, साथ ही ग्राम सिरोल्या में ग्रामीणजनों को विधायक श्री चौधरी द्वारा दूध का बोनस बांटा गया। ग्राम कैलोद में क्षेत्रीय विधायक श्री चौधरी के हाथों स्कूली बालिकाओं को सायकल वितरण करने के साथ सीसी रोड़ का भूमिपूजन किया। इसी तरह नेवरी में छात्राओं को सायकल वितरित करने के उपरांत ग्राम में क्षेत्रीय विधायक श्री चौधरी के हाथों वृक्षारोपण हुआ। ततपश्चात विधायक श्री मनोज चौधरी के आतिथ्य में ग्राम सुलपाखेड़ा में स्कूल की बालिकाओं को सायकल वितरण के साथ वृक्षारोपण किया गया। सभी कार्यक्रमों में बड़ी तादात में क्षेत्रवासी मौजूद थे।  उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी अमर अवस्थी ने दी है।

युवक कांग्रेस ने नगर निगम में भ्रष्टाचार को लेकर किया प्रभावी मार्च महापौर के नाम  दी पाती

देवास । नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार आज पूरे शहर में एक चर्चा का विषय बना हुआ है वही महापौर सुभाष शर्मा की कार्यप्रणाली से पूरा शहर आक्रोशित है। उनके कार्यकाल में 197 करोड़ रुपए की देनदारियां नगर निगम पर बाकी है। इतनी बड़ी देनदारियों को लेकर महापौर आज जवाब देने की स्थिति में नहीं है। भ्रष्टाचार की मांग को लेकर युवक कांग्रेस अध्यक्ष हिम्मत सिंह चावड़ा, जितेंद्र सिंह गौड़, दिग्विजय सिंह झाला ,विश्वजीत सिंह चौहान, पंकज वर्मा, शानु सर्जंरी, प्रतीक शास्त्री, मुकद्दस शेख सहित पदाधिकारियों के नेतृत्व में एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में स्थानीय जवाहर चौक से शहर के विभिन्न मार्गो से होता हुआ एक प्रभावी मार्च नगर निगम कार्यालय में महापौर को एक पत्र सौपने पहुंचा। लेकिन महापौर वहां नहीं थे, उनके नाम लिखा पत्र उनके ऑफिस में उनके कर्मचारी को सौंप दिया। पश्चात नगर निगम गेट पर एक छोटी सभा हुई जिसे संबोधित करते हुए जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी, पूर्व महापौर जय सिंह ठाकुर, रेखा वर्मा , भगवानसिंह चावडा, शौकत हुसैन, विक्रम पटेल ने अपनी बात रखते हुए कहा कि हम शांतिपूर्वक महापौर स...

सरकार आते ही कांगे्रस के कार्यकर्ता दादागिरी एवं गुण्डागर्दी पर उतरे - महापौर

देवास। महापौर सुभाष शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि कांगे्रस के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश में सरकार आतेे ही जनता के टेक्स सेे बनाए गए निगम प्रशासनिक भवन में महापौर कक्ष के आसपास तोड़ फोड की गई। जिसकी निंदा करते हुए कहा कि लोकतंत्र में शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन करने का प्रमुख हथियार हमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने दिया है। यह छोड़कर कांगे्रस कार्यकर्ता आंदोलन के बहाने तोडफ़ोड़ करने एवं गुंडागर्दी के माध्यम से धमकाने का कार्य कर रहे हैं। अभी हाल ही में भाजपा ने शांतिपूर्ण तरीके से एस.पी. ऑफिस एवं नगर निगम कार्यालय में जनता के हित में गांधीवादी तरीके से आंदोलन किए हैं। लेकिन कांगे्रस नगरीय निकाय के चुनाव को देखते हुए गांधीवादी तरीका भूल चुकी है और गुंडागर्दी एवं नौटंकी कर रही है। जिससे देवास नगर की जनता प्रभावित होने वाली नहीं है। 

नगर पालिक निगम मेयर इन काउंसिल की बैठक संपन्न

Image
देवास। नगर पालिक निगम मेयर इन काउंसिल की बैठक महापौर सुभाष शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में नगर निगम का स्वयं का पेट्रोल पम्प स्थापित करने, सार्वजनिक, सामुदायिक शौचालयों की सफाई, धुलाई हेतु दो मिनी जेटिंग एवं मेकेनाइण्ड स्वीपिंग मशीनों को क्रय करने की स्वीकृति, राजीव आवास योजना के भवनों के निर्माण की सीमा, लागत वृद्धि के प्रस्ताव तथा अमृत योजना में पेयजल लाईन डाले जाने की स्वीकृति, चार नवीन वाहन (बोलेरो) क्रय करने, घरों घर कचरा संग्रहण हेतु 6 डम्पियां, तीन ट्रेक्टर ट्राली क्रय करने के प्रस्तावों को पारित किया गया। बैठक में निगम के उज्जैन रोड स्थित डीपो परिसर में पेेट्रोल पम्प स्थापित किए जाने के प्रस्ताव पर महापौर सुभाष शर्मा, आयुक्त संजना जैन ने कहा कि निगम की सेवाओं के साथ साथ आम लोगों को भी इसकी सेवाओं की सुविधा दी जाए। सिटी बस सूत्र सेवा इससे डीजल लेंगे। आयुक्त ने कहा कि हमारे लिये आय का नवीन स्त्रोत भी स्थापित होगा। शासकीय विभागों को भी इस सुविधा का लाभ देंगे। दो कंपनियां हिन्दुस्तान पेट्रोलियम, इंडियन आईल के ऑफर आ रहे हैं। ये कंपनियां हमें संधारण संचालन के साथ ही आवश्...

स्वामी जी विष्णु प्रपन्नाचार्य जी महाराज के आगवानी में भव्य झूला उत्सव हुआ

Image
झूला तो झूले रानी राधिका....झुलावे नंद किशोर देवास। गुरुभक्त मंडल देवास के तत्वधान में नागोरिया पीठ एवं पावन पवित्र धाम श्री वेंकटेश मन्दिर इंदौर पीठाधीश्वर श्री विष्णु प्रपन्नाचार्य जी महाराज के पावन सानिध्य में भव्य झूला उत्सव हुआ।  जिसमें विख्यात भजन गायक द्वारका मंत्री ने सावन एवं झूले के भजनो से वातावरण को राधाकृष्ण की भक्ति से ओतप्रोत कर दिया।  फूलो से सुसज्जित झूले में स्वामी जी सरकार के साथ आई लक्ष्मीनारायण की मूर्तियों ओर लगभग चार सौ वर्ष पुरानी लड्डू गोपाल को बिठा कर झुलाया गया । भजन सावन का महीना पवन करे शोर.... आज कदम की डाली झूले राधानन्द किशोर.... पर उपस्थित भक्तो ने भगवान को रेशम की डोरी से झुलाकर सुखद आनन्द की अनुभूति की । भजन झुला तो झूले रानी राधिका ओर झुलावे नन्द किशोर ...पर उपस्थित महिलाओं ने जमकर नृत्य किया।  इस अवसर पर धर्मसभा ने स्वामी जी ने अपने प्रवचन में कहा कि हर सनातनी व्यक्ति को अपने ललाट पर तिलक धारण करना चाहिए, जिस प्रकार एक महिला के सुहाग की रक्षा उसका मंगलसूत्र करता है उसी प्रकार एक भक्त की रक्षा उसका तिलक करता है एवं उसे अच्छे कार्य करने...

आओ सतयुग तुम्हारा हार्दिक अभिनन्दन है

कलयुग में सतयुग सौ वर्ष केे लिए द्रुत गति से शान से उमड़ घुमड़ कर अजर अमर वाणी अटल वाणी परम संत बाबा जयगुरूदेव दयाल के हुकम पर स्वर्ग युग नवीन युग बड़ी शान शौकत से दौड़ता हुआ आ रहा है। असंदिग्ध सुख भविष्य विद्ववान आत्मदर्शी संत सतपुरूष, सूक्ष्म दृष्टि से ही नही अपितु स्थूल नेत्रों से भी देख सकते हैं। कलयुग में मानव का नैतिक एवं आध्यात्मिक पतन मिथ्या भाषण, झूठ, कपट, अन्याय, रोग शोक, मानसिक वेदना, अशुद्ध मनोव्यापार, झूठा मायाचार, स्वार्थी अधंकार, विषय वासना, इंद्रिय लिप्सा, तृष्णा से अपृप्त रेगिस्तान मिला है। मनुष्यों ! चंद वर्ष में शुभ समय आने वाला है। वर्तमान की बुराईयों का शोधन होकर अन्याय, भ्रष्टाचार, अनैतिकता का अंत होकर नयी सुखद, सरल व्यवस्था स्थापित होगी। सतयुग आ रहा है। अपने समस्त आकर्षण, शानोशौकत, सुख समृद्धि में तीस बत्तीस रूपये तौला सोना, चूडिय़ों में हीरे और दूध घी की सुधा धार लेकर आ रहा है। भविष्य में पाप घटेंगे औैर उनका स्थान पुण्य लेगा, यह बिलकुल निश्चित है। हमें सतयुग के स्वागत के लिये हमेशा तैयार रहना चाहिये। नया युग आता है तो परिवर्तन कब होता है? जब जब पाप, मिथ्याचार, स...

प्रशासनिक निष्क्रियता एंव राजनैतिक मौन लील रहा उज्जैन रोड वासियों का जीवन

ईवीएम गोडाउन निर्माण के दौरान रजिस्ट्रियों को सर्वे नम्बर के फेर में उलझाकर प्रशासन की सुस्ती एवं राजनेताओं का मौन एक एक कर उज्जैन रोड आनंद नगर के वृद्धों को तनाव देकर मृत्यु के मुंह में धकेल रहा है। मात्र छह माह में 18 मकानों में से दो मकानो के बुजुर्ग असमय ही काल का ग्रास बन गए। सीएम हेल्प लाईन हो या जिलाधीश से निवेदन या राजनेताओं का दरबार हो या फिर पार्षदों के आंगन, कहीं भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। बेचारगी और बेबसी के आलम में आंनद नगर ने अपने एक औैर वरिष्ठ को खो दिया। वरिष्ठ और महिलाओं पर अत्याचार करने वाले कठोर हृदयी प्रशासनिक अधिकारियों को राजनेताओं के मौन की सहमती पूरे आनंद नगर की नींद हराम कर रही है और न्याय की आस में आनंदनगर वासी दर दर निवेदन कर अपने हाल पर रो रहे हैं। मुख्यमंत्री से लेकर जिलाधीश का मौैन शहर को मौत के आगोश में छोडकर वाहवाही बटोरने में लगे हैं। बेबस नागरिक अन्य नागरिक बंधुओं से राय मशवरा कर समय बिता रहे हैं। पर न तो न्याय मिला और न ही आस टूटी है, बस वक्त की नदी में बहने की नियती है मानकर जी रहे हैं। उम्मीद है आततायियों के दिल पसीजेंगे। भवदीय 

वृहद वृक्षारोपण मास के अंतर्गत किया पौधारोपण, गायत्री शक्तिपीठ पर प्रतिदिन नि:शुल्क शाला चलाई जाती है

Image
मित्रता दिवस पर बाल संस्कार शाला के बच्चों द्वारा टेकरी पर शीलनाथ मंदिर परिसर में किया पौधारोपण        देवास । अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के वृहद वृक्षारोपण मास के अंतर्गत गायत्री शक्तिपीठ की बाल संस्कार शाला के बच्चों द्वारा चामुंडा माता टेकरी पर शीलनाथ महाराज के मंदिर परिसर में मंदिर के बाबा माधवानंदगिरी तथा नन्हें मुन्हे बच्चों द्वारा गायत्री मंत्र बोलते हुए  कई फलदार ओर छायादार पौधे रोपे गए ।         गायत्री शक्तिपीठ जनसंचार विभाग के विक्रमसिंह चौधरी एवं विकास चौहान ने बताया कि गायत्री परिवार के वृहद वृक्षारोपण मास के अंतर्गत संस्था  विभिन्न जगहों पर पौधारोपण के आयोजन करती हैं एवं अन्य लोगों को भी इस हेतु प्रेरित करती है । युवा प्रकोष्ठ के केशव पटेल एवं धर्मेन्द्र कुशवाह ने जानकारी देते हुए बताया कि गायत्री शक्तिपीठ पर नन्हे मुंहे बच्चों की नियमित नि:शुल्क बाल संस्कार शाला चलाई जाती है जिसमें एक घंटे बच्चों को स्कूली पढ़ाई के साथ साथ अंग्रेजी, कम्प्यूटर, योग एवं संगीत सिखाया जाता है तथा एक घंटा नैतिक, बौद्धिक एवं अप...

सुरीली स्वरांजलि में गूंजे किशोर कुमार के गीत, इंदौर-उज्जैन से भी आए श्रोता

देवास। सदी के महान गायक स्व. किशोर कुमार के जन्मदिन के उपलक्ष्य में शहर के शौकिया गायकों के ग्रुप गीतांजलि का संगीत संध्या का आयोजन 4 अगस्त को सेंट्रल इंडिया अकादमी स्कूल में सम्पन्न हुआ। ग्रुप के  सदस्यों ने स्व. किशोर कुमार के गाये हुए एक से बढ़कर एक युगल एवम सोलो गीत प्रस्तुत कर सभी उपस्थित श्रोताओं एवं अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में भाग लेने इंदौर और उज्जैन से भी किशोर कुमार के गीतों के कई शौकिया गायक उपस्तिथ हुए।  दिनभर चले इस कार्यक्रम में लगभग 60 सुमधुर युगल एवं सोलो गीतों की सफल प्रस्तुति दी गयी। कार्यक्रम में उदय टाकलकर, डॉ जुगल किशोर राठौर, संतोष शर्मा, जितेंद्र शुक्ला, अभय मुले, चरणजीतसिंह अरोरा, संतोष रेकवाल, दीपक करपे, शर्मिला शुक्ला, वैशाली करमबेलकर, रेणुका राठौर, प्रीति शर्मा, हर्षदा चालिसगांवकर, डॉ कृतिका पुंडलिक, कमलेश चतुर्वेदी, डॉ ललित शुक्ला, मनीष उपाध्याय, नवीन सोनी, दुर्गेश यादव, अमित शर्मा, हर्ष श्रीवास्तव, अभ्युदय कुमारसिंह, इंद्रजीत सिंह जुनेजा, सुनील पॉल, रामजीत सिंह, अमित ग्वाल, पंकज व्यास, विनोद भटनागर, ऋतु भटनागर  सहित बडी संख्...

कीचड़ यात्रा निकालकर किया विरोध प्रदर्शन, 45 वार्डो के वार्डवासियों का मिला सहयोग

Image
देवास। भारत में पहली बार समस्याओं के निराकरण के लिए प्रदर्शन करने का अनूठा तरीका निकाला समाजसेवी साधना प्रजापति ने । साधना प्रजापति ने देवास में कीचड़ की समस्या की ओर ध्यान आकर्षित करवाने के लिये 45 वार्डो से कीचड़ एकत्रित किया तथा प्रत्येक वार्ड के कीचड़ को अलग अलग बाल्टियों में एकत्र कर नगर निगम के समक्ष प्रदर्शन किया। आपने बताया कि महापौर को कीचड़ नहीं दिख रहा है इसलिए हमने यह तरीका अपनाया जैसे कि कावड़ यात्री जगह जगह का जल एकत्र करके महादेव को चढ़ाते हैं उसी प्रकार हमने भी कीचड़ यात्रा के माध्यम से 45 वार्डो का कीचड़ एकत्र कर नगर निगम को अर्पण किया है। इस कीचड़ यात्रा में शाहरूख खान, समीर, ललित भोपाले, बबीता बैरागी, मीना अली फानी, निशा यादव, माला भोजक, जितेन्द्र शर्मा, इमरान खान, दीपक शाक्य, खलील एहमद, जिशान सिद्दिकी, राजेश बराना, कुलदीप पटेल, प्रियांशु, अमर रांगवे, सुरेन्द्र मौय सहित 45 वार्डो के वार्डवासी उपस्थित हुए।

परमात्मा जीव मात्र के नि:स्वार्थ मित्र है- पं. आशुतोष शुक्ल

Image
देवास। जगत में परमात्मा को छोड़कर ऐसा अन्य कोई नहीं है जो अपना सर्वस्व किसी को दे दे, यदि सेवा और स्तुति करनी ही है तो भगवान की करो, जीव जब ईश्वर से प्रेम करता है तब ईश्वर जीव को ईश्वर बना देता है। परमात्मा जीव मात्र के निस्वार्थ मित्र है। संतोष सबसे बड़ा धन होता है, मित्रता हो तो सुदामा कृष्ण के समान। भक्त और भगवान के बीच धन आ जाता है तो संसार भगवान को भूल जाता है। उक्त विचार श्री बालाजी हनुमान मंदिर मुखर्जी नगर में चल रही श्रीमद भागवत में आचार्य आशुतोष शुक्ल (शास्त्री) ने व्यक्त करते हुए कहा कि दरिद्र होना अपराध नहीं, दरिद्रता में भगवान को भूल जाना अपराध है। सुदामा दीन ब्राह्मण थे मगर बचपन के मित्र जो त्रिलोकीनाथ है उनका सदैव स्मरण करते थे, इसलिए भगवान से मिलने गए तो प्रेम के दो मु_ी चावल में उन्होने सुदामा को सर्वस्व दे दिया। कथा में श्रीकृष्ण की सोलह हजार एक सौ आठ रानियों के विवाह की कथा का वर्णन किया, राजा परीक्षित को मोक्ष प्राप्ति की कथा के वृत्तांत के साथ कथा की पूर्णाहूति की गई। इस अवसर पर शाजापुर से पधारे आचार्य अनिलमणि जी ने भागवत जी का पूजन कर पं. शुक्ल का स्वागत किया।

एक माह मे 1100 पौधे लगाने के अभियान को आगे बढ़ाते हुए किया पौधरोपण

Image
देवास। वार्ड क्रमांक 12 के विभिन्न क्षेत्रो में एक माह में 1100 पौधे लगाने का लक्ष्य लेकर पौधारोपण अभियान सतत रूप से चल रहा है। युवा कांग्रेस नेता एवं एडव्होकेट राजेश जायसवाल ने बताया कि लोकनिर्माण एवं पर्यावरण मंत्री सज्जनसिंह वर्मा एवं शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी के वृहद पौधारोपण अभियान से प्रेरणा लेकर गुरूवार को हरियाली अमावस्या पर वार्ड के चाणक्यपुरी में स्थित गार्डन में कलचुरी युवा संगठन के सदस्य विष्णु जायसवाल के जन्मदिवस पर पौधारोपण किया। जिसमें क्षेत्र के आसपास के रहवासियो ने हिस्सा लेकर उनके पालन-पोषण करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से सत्यानारायण जायसवाल, सुरेश जायसवाल, ओमप्रकाश जगवात, कैलाश दुबे, अशोक शर्मा, महेश गोस्वामी, जितेन्द्र जायसवाल, अमर शिवहरे, महेश जायसवाल, धीरज पटेल, बिल्लोर जी, चौधरी जी, मिश्रा जी, अम्बाराम जी, धीरज जायसवाल, अनिल पटेल, पदिलीप जायसवाल, दीपक शर्मा, पवन श्रीवास्तव, विशाल शर्मा, आकाश परमार आदि उपस्थित थे।