वृक्षा रोपण कार्यक्रम का आयोजन ।
प्रकृति के सानिध्य का सुख समझें। अपने आसपास छोटे पौधें हो या बड़े वृक्ष लगाएं। धरती की हरियाली बढ़ाने के लिए कृतसंकल्प हो तथा लगे हुए पेड़-पौधों का अस्तित्व बनाए रखने का प्रण ले सहयोग करे । देवास भोपाल फोर लेन परियोजना संचालक आशीष थिटे व महाप्रबंधक किरण बाबू के निर्देश व पुलिस प्रशासन के मार्गदर्शन में आज सोनकच्छ बाईपास व पुष्प गिरी रोड किनारे पर वृक्षारोपड कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम की सुरूवात सी.एस.आर. मैनेजर उमा शंकर पांडेय ,व टोल मैनेजर नरेश शाह, फिरोज खान, व रामेन्द्र पान्डेय के सहयोग से आम जन को पर्यावरण का महत्व समझाते हुवे सामाजिक जबाबदारीयो से अवगत कराया साथ ही बहुतायत मात्रा मे आम, जामुन व नीम के पौधेा द्वारा वृक्षारोपड किया गया । सी.एस.आर. मैनेजर उमा शंकर पांडेय , नरेश शाह व् फिरोज खान ने पौधारोपण करते हुवे जागरूकता लाने के मकसद से पर्यावरण, स्वास्थ्य सुरक्षा और शिक्षा के प्रति लोगों को संवेदनशील व मानव जीवन के लिए अनुकूल पर्यावरण मुहैया करवाने के उद्देश्य से पर्यावरण रक्षा की सपथ दिलवाई । देवास भोपाल फोर लेन प्रबन्धन द्वारा व्यवसायिक सामाजिक दायित्व निर्वहन योजना के तहत हजारों की संख्या मे वृक्षारोपण कराया जा रहा है । कार्यक्रम के दौरान अन्य लोगों ने भी पर्यावरण की सुरक्षा के लिए पौधा रोपण के साथ पर्यावरण को बचाने के लिए सपथ ग्रहण किया । इस मौके पर ईन्चार्ज मनोज श्रीवास्तव,आशिष राय,सब इन्सपेक्टर राजेन्द्र सिंह राठौर, रोड पेट्रोलिंग अधिकारी भद्रपाल सिंह महेंद्र गुर्जर,अर्जुन सिंह ,राजू ठेकेदार आदि सभी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment