वृक्षा रोपण कार्यक्रम  का आयोजन ।


प्रकृति के सानिध्य का सुख समझें। अपने आसपास छोटे पौधें हो या बड़े वृक्ष लगाएं। धरती की हरियाली बढ़ाने के लिए कृतसंकल्प हो तथा लगे हुए पेड़-पौधों का अस्तित्व बनाए रखने का प्रण ले सहयोग करे । देवास भोपाल फोर लेन परियोजना संचालक  आशीष थिटे  व महाप्रबंधक  किरण बाबू के निर्देश व पुलिस प्रशासन के मार्गदर्शन में आज सोनकच्छ बाईपास व पुष्प गिरी रोड किनारे पर वृक्षारोपड कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम की सुरूवात सी.एस.आर. मैनेजर उमा शंकर पांडेय ,व टोल मैनेजर नरेश शाह, फिरोज खान, व रामेन्द्र पान्डेय के सहयोग से आम जन को  पर्यावरण का महत्व समझाते हुवे  सामाजिक जबाबदारीयो से अवगत कराया साथ ही बहुतायत मात्रा मे आम, जामुन व नीम के पौधेा द्वारा वृक्षारोपड किया गया । सी.एस.आर. मैनेजर उमा शंकर पांडेय , नरेश शाह व् फिरोज खान ने पौधारोपण करते हुवे जागरूकता लाने के मकसद से  पर्यावरण, स्वास्थ्य सुरक्षा और शिक्षा के प्रति लोगों को संवेदनशील व मानव जीवन के लिए अनुकूल पर्यावरण मुहैया करवाने के उद्देश्य से पर्यावरण रक्षा की सपथ दिलवाई । देवास भोपाल फोर लेन प्रबन्धन द्वारा व्यवसायिक सामाजिक दायित्व निर्वहन योजना के तहत हजारों की संख्या मे वृक्षारोपण कराया जा रहा है । कार्यक्रम के दौरान अन्य लोगों ने भी पर्यावरण की सुरक्षा के लिए पौधा रोपण के साथ पर्यावरण को बचाने के लिए सपथ ग्रहण किया ।  इस मौके पर ईन्चार्ज मनोज श्रीवास्तव,आशिष राय,सब इन्सपेक्टर राजेन्द्र सिंह राठौर, रोड पेट्रोलिंग अधिकारी भद्रपाल सिंह महेंद्र गुर्जर,अर्जुन सिंह ,राजू ठेकेदार आदि सभी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में