स्वच्छता अभियान में विद्यार्थियो का महत्वपूर्ण योगदान- शुक्ला


देवास। स्वच्छता अभियान निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है। इसे केवल विशेष अवसरो पर ही नही किया जाना चाहिए। इस कार्य में विद्यार्थियो का महत्वपूर्ण योगदान है। उक्त विचार चिमनाबाई विद्यालय के प्रधानाध्यापक दीपक शुक्ला ने जन शिक्षण संस्थान देवास द्वारा आयोजित कौशल से संपूर्ण स्वच्छता पखवाड़ा के तहत स्वच्छता प्रतियोगिता , पेपर बेग निर्माण कार्यक्रम में व्यक्त किए। स्वच्छता प्रतियोगिता में विद्यार्थियो से विषय विशेषज्ञ द्वारा स्वच्छता जागरूकता के संबंध में प्रश्नोत्तरी आयोजित की, जिसमें उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। कार्यक्रम में प्रशिक्षक भावना मिश्रा द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए पेपर निर्मण की सरल तरीको को बताया व उपस्थित विद्यार्थियो से आकर्षक पेपर बेग का निर्माण करवाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियो द्वारा प्लास्टिक बेग का उपयोग नही करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में डॉ. मुकेश प्रसन्न ने कौशल से सम्पूर्ण स्वच्छता पखवाड़ा के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर पुष्पलता चौधरी, उर्मिला जीनवाल, अंजना तिवारी सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे। संचालन पूर्णिमा बाऊस्कर ने किया एवं आभार मुकेश रेकवार ने माना।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में