सुबह हुआ गुरूचरित्र के सामुहिक पाठ, रात्रि में श्री सच्चिदानंद भजन मण्डल ने दी भजनो की प्रस्तुति





देवास। अच्छी व पर्याप्त वर्षा की कामना और देश की सुख-समृद्धि को लेकर श्री दत्त उपासक मण्डल द्वारा नौ दिवसीय सामुहिक श्री गुरूचरित्र सप्ताह परायण का आयोजन चल रहा है। मण्डल के पं. अनिल बेलापुरकर ने बताया कि 27 जुलाई तक भोपाल रोड़ स्थित स्वास्तिक गार्डन में चलने वाले इस परायण कार्यक्रम में 21 जुलाई को प्रातः गुरूचरित्र के सामुहिक पाठ समाजजनो द्वारा किए गए। रात्रि में श्री सच्चिदानंद भजन मण्डल द्वारा भजनो की प्रस्तुति दी गई। भजनो को देर रात तक धार्मिक श्रद्धालु व समाजजन मंत्रमुग्ध होकर सुनते रहे। आज मंगलवार को प्रतिदिन अनुसार प्रातः सामुहिक गुरूचरित्र का पाठ होगा एवं रात्रि मेें कीर्तनकार ऐवज भांडारे इंदौर द्वारा कीर्तन होगा। श्री दत्त उपासक मण्डल ने समस्त भक्तो से कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।




Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग