शास. माध्य. विद्यालय मे बच्चो को शिक्षण सामग्री व बिस्किट के पैकेट वितरीत किए
देवास। नगर के रविदास नगर में स्थित माध्यमिक विद्यालय में बच्चे स्वच्छ पानी और पाठन सामग्री से वंचित थे। यह सूचना जब एलआईसी अभिकर्ता जितेंद्र जायसवाल को मिली तो उन्होंने अपने मित्रों से चर्चा की तो सबने यह निर्णय लिया कि विद्यालय जाकर बच्चों से मिलकर उन्हें सामग्री वितरण करते हैं। सभी मित्रो ने मिलकर शनिवार, 20 जुलाई को विद्यालय पहुचे ओर सभी बच्चों को पानी की बोतलें, रबर, पेंसिल, शॉपनर और बिस्किट के पैकेट आदि का वितरण किया। इस अवसर पर स्टार हेल्थ इंश्योरेंस के ब्रांच मैनेजर जय सुराना, व्यवसायी तरुण जायसवाल, व्यवसायी पंकज धनेचा, समाजसेवी सुरेश जायसवाल, बापू जोगलेकर, व्यवसायी प्रतीक भूतड़ा आदि उपस्थित थे। सभी का स्वागत विद्यालय के प्रधानाध्यापक संदीप बघेल और शिक्षक राजेश चावड़ा ने किया।
Comments
Post a Comment