ससुराल वालों ने किया बहु पर जानलेवा हमला
देवास। 12 जुलाई को सिविल लाईन थाना क्षेत्र में इटावा निवासी जागृति मिश्रा पर उसके ससुराल वालों ने जानलेवा हमला कर दिया था। जिससे कि जागृति के सिर में गंभीर चोंट आई थी। जागृति की रिपोर्ट पर पुलिस ने उसके पति नीरज मिश्रा, ससुर संतोष मिश्रा,सास उमा मिश्रा, ननद शोभा शुक्ला, नंदोई विकास शुक्ला, देवर लोकेश मिश्रा को दहेज प्रताडऩा तथा मारपीट के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। जागृति ने बताया कि मेरी शादी सन् 2018 को इंदौर में विष्णु बडे शुक्ला के सामुहिक सम्मेलन में नीरज मिश्रा इटावा देवास के साथ हुई थी। लेकिन शादी के एक माह बाद से मुझे दहेज के लिये प्रताडित किया जा रहा था तथा मेरे साथ मारपीट की जा रही थी। कई बार रिश्तेदारों के द्वारा मेरे ससुराल वालों को समझाईश भी दी गई थी। लेकिन 12 जुलाई को मेरे उपर मेरे ससुराल वालों ने मुझ पर हमला कर दिया जिससे कि मेरे सिर में गंभीर चोंट आई। मेरे द्वारा डायल 100 को फोन कर बुलाया गया था लेकिन मेरे ससुराल वालों ने उन्हें यह कहकर वापस कर दिया कि यह हमारे घर का मामला है। मैं जैसे तैसे वहां से अपनी जान बचाकर अपने माता पिता के पास पहुंची।
Comments
Post a Comment