संस्था संसार में साहित्य प्रभाकर सम्मान समारोह एवं काव्योत्सव संपन्न



देवास। हिन्दी साहित्य जगत देवास में कविता की रसधार प्रवाहित हुई। अवसर था देवास के मूर्धन्य साहित्यकार प्रभाकर शर्मा बंधु के जन्म दिवस पर काव्योत्सव आयोजन का। संस्था द्वारा ख्यातनाम कवि ओंकारेश्वर गेहलोत को साहित्य प्रभाकर सम्मान व 5500 का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया साथ ही राष्ट्रीय कवि देवकृष्ण व्यास को भी 5500 का नकद पुरस्कार दिया गया।  संसार संस्कृति साहित्य रचनालय देवास द्वारा त्रिभुवंस कॉलेज सभागार में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व महापौैर जयसिंह ठाकुर थे तथा समारोह की अध्यक्षता शिक्षाविद प्राचार्या डॉ. मनोरमा जैन ने की। विशेष अतिथि राष्ट्रीय पत्रकार आभा निगम एवं पूर्व प्राचार्य एन.के.दुबे थे। काव्योत्सव में उपस्थित कवियों में अतिथि कवियत्री निशा उज्जैनी ने माँ शारदे करूं मैं वंदना तेरी से कवि सम्मेलन की शुरूआत की। अमित चितवन ग्वालियर ने कहा अपने माँ बाप की बस दुआ चाहिये हादसे भी जिंदगी के टल जाएंगे,  सम्मानित ओंकारेश्वर गेहलोत ने कहा आलोक हो दिनकर तुम ही कविता का हो नूर प्रभाकर से शर्माजी पर कविता पढ़ी, राष्ट्रीय कवि देवकृष्ण व्यास ने सारगर्भित झुके नहीं लक्ष्मी के आगे सरस्वती का मान रखा पर खूब दाद बटोरी । मुशायरों के ख्यातनाम संचालक इस्माईल नजर ने गजल कहता हूँ मकते का ठिकाना भूल जाता हूँ, मुझे उस रात जन्नत का तसव्वुर नहीं होता जिस रात माँ के  पांव दबाना भूल जाता हूँ। यादगार गजल पेेश की। साथ ही कवि अजीत जैन ग्वालियर ने जिस माँ ने अपने बच्चों पर प्रतिपल प्यार लुटाया है से समा बांधा। कवि विनोद मंडलोई की प्रस्तुति उम्र ने अश्कों में ढलने की  कसमी खाई है, गीत ने प्यार में पलने की कसम खाई है का स्मृति बंध रचनापाठ किया। कार्यक्रम का संचालन कवि पंकज जोशी तथा प्रसिद्ध कवियत्री होशंबाद से मोना गुप्ता ने किया। प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत के.एन. बूसर, विनोद मंडलोई, मनोज दुबे, मोनिका मिश्रा आदि ने किया तथा आभार सुरेन्द्र राजपूत ने माना। राधेश्याम पांचाल, भीमसिंह निर्मल, डॉ. इकबाल मोदी, विजय जोशी, दिलीप मांडलिक, अजीज रोशन आदि सहित 30 से अधिक कवि काव्योत्सव में उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !