संस्था कर्मयोग ने संस्था हिन्दलवली सरकार के अध्यक्ष का जन्मदिन मनाया 







बच्चों को भेंट की शिक्षण सामग्री एवं मिठाई  

देवास। संस्था कर्मयोग द्वारा गरीब एवं असहाय लोगों की मदद की जाती है। संस्था द्वारा जन्मदिन या कोई भी खुशी का अवसर हो उसे गरीब एवं असहायों के बीच खुशियां बांटकर मनाया जाता है। संस्था हिन्दलवली सरकार के अध्यक्ष शाहरूख मंसूरी गोलू के जन्मदिन के अवसर पर न्यू देवास स्थित शा.प्रा.वि. क्र. 1 में जाकर बच्चों को मिठाई और शिक्षण सामग्री के साथ बिस्कट बांटे। तथा बच्चों के साथ केक काट कर खुशियां मनाई। इस अवसर पर दोनों संस्थाओं के अफजल गाजी, परवेज विनर, वसीम शेख, सोहेल शेख, नदीम कुरेशी, साहेल चिश्ती, राजा शेख, मजहर खान, मुस्तफा शेख, अमजद घोसी आदि उपस्थित थे। 






Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में