समुदाय का सार्थक सहयोग ही स्वच्छता अभियान की सफलता है
देवास। समुदाय का सकारात्मक सहयोग एवं सहभागिता के बल पर ही किसी भी अभियान की सफलता निर्भर करता है। विशेषकर स्वच्छता अभियान जिसमें महिलाओ की विशेष भूमिका है। आज क्षेत्र में जो आश्चर्यजन परिणाम दिखाई दे रहे है। जो समुदाय के सहयोग से ही संभव हो पाया है। उक्त विचार जन शिक्षण संस्थान देवास द्वारा आयोजित कौशल से सम्पूर्ण स्वच्छता पखवाड़ा के तहत आयोजित पर्यावरण कार्यशाला में प्रतिभागियों ने व्यक्त किए है। कार्यक्रम में निदेशक डॉ. मुकेश प्रसन्न द्वारा पर्यावरण पखवाड़ा के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि स्वच्छता कार्यक्रम को एक जन अभियान बनाने की आवश्यकता है, जिसके द्वारा हम अपने नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बना सकेंगे। श्रीमती मंजूला सोनी ने भावसार्थक प्रशिक्षण कार्यक्रम के साथ-साथ रहवासियों को निरंतर कचरे का उचित निपटारन, गीला-सूखा कचरे का विभाजन एवं व्यक्तिगत स्वच्छता के मुद्दो पर जानकारी दी। श्रीमती पूर्णिमा बाउस्कर एवं सीताराम मालवीय ने भी संबोंधित किया। इस अवसर पर अरूणेन्द्र सोनी, ज्योति वैद्य, ललीत पाण्डे, भारती राठौर आदि प्रशिक्षणार्थियो एवं रहवासियो ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
Comments
Post a Comment