संबल योजना मे लाभ ले रहे अपात्र व्यक्तियों के नाम हटाये जायेगे
वार्ड वार सर्वे कर सत्यापन किया जायेगा -आयुक्त संजना जैन
देवास। शासन के निर्देषानुसार श्रमिक वर्ग के हितो की संबल योजना में पूर्व में पंजीकृत किये गये हितग्राहियों में अपात्र व्यक्ति लाभ नही ले पाये इस हेतु देवास शहर में नगर निगम द्वारा वार्डवार सर्वे कर पंजीकृत हितग्राहीयों सूक्ष्म रूप से सत्यापन किया जाना प्रारंभ किया जा रहा है। आयुक्त संजना जैन ने वार्ड वार सर्वे के दलों का गठन कर सत्यापन करने के निर्देषानुसार निगम की एनयूएलएम शाखा के द्वारा कार्य सौपा गया है।
एनयूएलएम शाखा की जानकारी अनुसार पूर्व में 53340 लोगो को पंजीकृत किया गया था । जिनका सर्वे कर इनके पात्र होने का सत्यापन किया जावेगा । निगम द्वारा समस्त 45 वार्डो में प्रभारी एवं उनके दल द्वारा योजना के मापदंड में निर्धारित नियमो के अन्तर्गत आधार नंबर, समग्र आईडी, एवं उनके नामिनी की आवष्यक जानकारी मौके पर जांची जायेगी तथा जो व्यक्ति पूर्व में त्रुटि या गलत तरीके से पंजीकृत हुऐ है । उनको योजना में से हटाने की कार्यवाही की जावेगी । वर्तमान में गठित दलो द्वारा 6000 पंजीकृत हितग्राहीयों का सत्यापन किया जा चुका है। शेष के सत्यापन की कार्यवाही जारी है ।
Comments
Post a Comment