सावन माह में महांकालेश्वर उज्जैन तक निकलेगी पद यात्रा, बैठक सम्पन्न
देवास। नेशनल यूनिटी ग्रुप की पद यात्रा के संबंध में बैठक मल्हार रोड़ स्थित श्री शीलनाथ धूनी संस्थान पर सम्पन्न हुई। सावन माह में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी प्रसिद्ध ज्योर्तिलिंग महांकालेश्वर मंदिर उज्जैन तक पद-यात्रा निकाली जाएगी। संस्था संस्थापक अनिलसिंह ठाकुर ने बताया कि 28 जुलाई, रविवार को प्रातरू 8 बजे पुराना बस स्टेण्ड स्थित श्री मनकामनेश्वर महादेव मंदिर चौराहे पर श्री मनकामनेश्वर का जलाभिषेक के साथ यात्रा प्रारंभ होगी। पद-यात्रा पवित्र सावन माह में शहर से निकलेगी जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए उज्जैन के लिए प्रस्थान करेगी। यात्रा में बैण्ड बाजे, भूतों की टोली, भोलेनाथ की आकर्षक झांकी आदि आकर्षण का केन्द्र रहेगी। बैठक में संकल्प लिया कि नागरिको को अधिक से अधिक पौधारोपण के लिए जागरूक किया जाएगा एवं पेड़ो की अवैध कटाई करने वालो पर सख्त कार्यवाही के लिए प्रशासन को शिकायत की जाएगी। बैठक मे मुख्य रूप से सुनीलसिंह ठाकुर, वीएस पाटीदार, पूर्व पार्षद राधाकिशन सोलंकी, आनंदसिंह चौहान, गोलू पाठक, मनोहर चौकसे, नरेन्द्र नागेश, गुड्डू मसाले वाला, सुभाष वर्मा, भगवती महाराज, राधेश्याम पाटीदार, खाबिर अली बंटी, सत्यराजसिंह ठाकुर, मोनू वर्मा, लक्ष्मणसिंह दरबार, कपिल यादव, रवि दरबार, आकाश चौकसे, जयदेवसिंह पवार, रामसिंह, अनुप दुबे सहित अन्य सदस्ण उपस्थित थे। बैठक का संचालन रोहित उपाध्याय ने किया एवं आभार प्रदर्शन मोहनलाल चोडिया ने माना।
Comments
Post a Comment