रविवार से अनाज मंडी में होगा बकरों का क्रय विक्रय
देवास। अनुविभागीय दण्डाधिकारी ने आवेदक सलीम पठान एवं हफीज घोसी के आवेदन पर रविवार को अनाज मंडी में बकरों के क्रय विक्रय की अनुमति प्रदान की है। अल्पसंख्यक कांगे्रस जिलाध्यक्ष शेरखान ने बताया कि ईदुजुहा के त्यौहार पर भारी मात्रा में बकरों का क्रय विक्रय किया जाता है। इसके लिये उज्जैन रोड बायपास पर स्थान नियत है लेकिन बारिश के मौसम में वहां पर कीचड की समस्या उत्पन्न हो गई है इस हेतु जिला दण्डाधिकारी को आवेदन दिया गया था । केबिनेट मंत्री सज्जनसिंह वर्मा एवं शहर कांगे्रस अध्यक्ष मनोज राजानी के प्रयासों से मंडी प्रांगण में बकरों के क्रय विक्र्रय की अनुमति मिल गई है। जिला दण्डाधिकारी ने यह अनुमति दिनांक 14, 21, 28 जुलाई तथा 4 एवं 11 अगस्त को आने वाले रविवार को बकरों के क्रय विक्रय की हेतु प्रदान की है। आदेश में बताया गया है कि हाट बजार के लिये नियत स्थान मंडी प्रांगण क्रमांक 2 स्थित वेयर हाउस के पास का खुला स्थान होगा। यहां केवल बकरों का ही विक्रय किया जावेगा इसके अतिरिक्त किसी भी जानवर का क्रय विक्रय प्रतिबंधित रहेगा। किसी भी स्थिति में क्रय विक्रय हेतु नियत स्थान पर जानवरों का वध नहीं किया जावेगा। यदि कोई ऐसा कृत्य करता है तो उसके खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। अनुमति वाले नियत स्थान की बाजार के उपरांत साफ सफाई की संपूर्ण जवाबदारी आवेदकगण की होगी। यदि आवेदकगण के द्वारा स्वच्छता का ध्यान नहीं रखा जाता है तो अनुमति निरस्त कर दी जाएगी। हाट बाजार के कारण किसी भी स्थिति में यातायात बाधित नहीं होना चाहिये। हाट बाजार के दौरान लोक न्यूशेष उत्पन्न नहीं होना चाहिये। हाट बाजार के कारण कानून व्यवस्था की समस्या उत्पन्न नहीं होना चाहिये। मंडी प्रांगण के उपयोग के एवज में बाजार प्रारंभ होने के पूर्व प्रत्येक दिनंाक के लिये 10000 की मंडी शुल्क की रसीद कटवाई जाना अनिवार्य है। हाट बाजार के कारण कृषकों का मंडी व्यापारियों को किसी प्रकार की परेशानी उत्पन्न नहीं होना चाहिये। हाट बाजार के कारण यदि जनता की शिकायतें प्रापत होती है तो उसकी समस्या का निराकरण आवेदकगण को तत्काल करना होगा। हाट बाजार के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने का संपूर्ण उत्तरदायित्व आवेदकगण का होगा। इस हेतु प्रशासन द्वारा पृथक से कोई व्यवस्था नहीं की जाएगी। मंडी में बकरो के क्रय विक्रय पर बकरा समिति के अध्यक्ष वहीद खान, उपाध्यक्ष मुन्ना भाई बकरे वाले, लालसिंह, सादिक शिकारी, डॉ. परवेज अली, मुर्तजा भाई बकरे वाले, अन्नु पापा, साजिद पहलवान, करीम खान आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए श्री वर्मा, श्री राजानी एवं प्रशासन का आभार व्यक्त किया है।
Comments
Post a Comment