राज्य शिक्षा शिक्षक संवर्ग ने मांगों को लेकर दिया ज्ञापन
देवास। राज्य अध्यापक संघ के आव्हान पर प्रमुख मांगों को लेकर एसडीएम जीवनसिंह रजक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अध्यापक संवर्ग के पश्चात शासन द्वारा नवीन शिक्षा संवर्ग बनाया था जिसमें विसंगतियां थी तथा शेष बची मांगों को लेकर संपूर्ण मध्यप्रदेश में जिला मुख्यालय पर 14 जुलाई को ज्ञापन में मांग की गई कि अध्यापकों को सातवां वेतनमान प्रदान करने हेत आदेश प्रसारित किये जाए। प्रदेश के व्यापम अध्यापकों को राज्य शिक्षा सेवा में नियुक्ति हेतु पोर्टल पर अपडेट नहीं किया गया है जिससे उनकी नियुक्ति नहीं हुई है अतिशीघ्र उन्हें नियुक्त किया जाए। स्थानांतरण में आ रही विसंगतियों को दूर किया जाए। छटे वेतनमान की विसंगतियों को दूूर किया जाए। ज्ञापन का वाचन अर्जुनसिंह चावड़ा ने किया। इस अवसर पर हिमरतसिंह तोमर, पुरूषोत्तमसिंह सिसोदिया, जितेन्द्र मालवीय, शैलेष राठौर, विपुल चौहान, अशोकसिंह ठाकुर, बिशनसिंह तोमर, यशराजसिंह आदि उपस्थित थे। ज्ञापन के पश्चात बैठक का आयोजन किया गया जिसमें विपुल चौहान को देवास विकासखण्ड प्रभारी नियुक्त किया गया।
Comments
Post a Comment