पीईबी के जिम्मेदार अधिकारियो द्वारा अभ्यार्थियो को दिया जा रहा झूठा आश्वासन
देवास। शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग 1 और 2 का परीक्षा परिणाम प्रदेश की सरकार छह माह बाद भी घोषित नही कर पाई है। जिस कारण अभ्यार्थियो में रोष व्याप्त है। पीईबी के जिम्मेदार अधिकारियो द्वारा अभ्यार्थियो को सिर्फ परिणाम के लिए झूठा आश्वासन देकर तारीख पर तारीख दी जा रही है। मंगलवार को जिले के समस्त शिक्षक पात्रता अभ्यार्थियो ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
अभ्यार्थी विजय पटेल ने बताया कि 9 वर्ष के लम्बे इंतजार के बाद मध्यप्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2018 में पीईबी के माध्यम से शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग-1 एवं वर्ग 2 की ऑनलाइन परीक्षा आयोजित कराई गई थी। ये परीक्षा 1 फरवरी से 10 मार्च 2019 तक आयोजित कराई गई थी। जिसमें प्रदेश के लाखों युवक-युवतियों ने परीक्षा दी थी। पीआईबी द्वारा जिनती भी परीक्षा आयोजित कराई गई है जिनका परीणाम 45 से 90 दिन में घोषित कर दिया। जबकि शिक्षक पात्रता परीक्षा परिणाम पांच से छह माह बीतने के बाद भी घोषित नहीं किया गया है। जिससे प्रदेश के लाखो अभ्यार्थियों का भविष्य दाव पर लग रहा है। मध्यप्रदेश के स्कूलों में शिक्षकों की अत्यंत आवश्यकता है, शिक्षकों की कमी के चलते स्कूलों में अतिथि शिक्षकों की भर्ती करनी पड़ रही है। जिन अभियार्थियों ने परीक्षा दी है, उनमे से कई लोगों की आयु सीमा समाप्त हो रही है, इसलिए शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों की समस्या को ध्यान में रखते हुए शीघ्र परीक्षा परिणाम घोषित किया जाए। इस अवसर पर आरती लोधी, विरेन्द्र पंचोली, विजय पटेल, अंकिता व्यास, सुनीता चंदेल, श्वेता तिवारी सहित बड़ी संख्या में जिले के अभ्यार्थी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment