पौधे सभी लगाए अभियान का आरंभ, मातृशक्तियो ने किया पौधारोपण
देवास। उस्ताद फाउंडेशन द्वारा पौधे सभी लगाए अभियान की शुरूआत रविवार को नारी शक्ति प्रमुख गीतांजलि राठौर के नेतृत्व में स्थानीय वार्ड क्र. 04 प्रभारी सपना कारपेंटर के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण की रक्षा के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करने की अपील की गई एवं स्थानीय लोगो को पेड़-पौधो का पर्यावरण संतुलन बनाये रखने में महत्व बताते हुए कहा कि पेड़-पौधे जलवायु को संतुलित रखते हैं। पौधे लगाने से जहां पर्यावरण दूषित होने से बचेगा, वहीं आम लोग को भी इससे लाभ होगा। पौधारोपण पश्चात रौपे गए पौधो की रक्षा का संकल्प लिया। इस अवसर पर दौरान कमला कारपेंटर, कृष्ण कारपेंटर, माधुरी ठाकुर, मेघा पटेल, किरण मालवीय, खुशी सूर्यवंशी, मानसी पांचाल, सीता इवने, गीता चौहान, सावित्री बाई, पायल परिहार, साधना कुरील, निधि कारपेंटर, अध्यक्ष धनंजय गायकवाड़, मोंटी जाधव, धीरज राव कोसे, वार्ड पार्षद धर्मेन्द्र जाधव, सन्नी कारपेंटर (इम्मी), धनंजय अहिरवाल, सतीश पवार, सचिन सिसोदिया, प्रतीक कारपेंटर, लाखन चौधरी, प्रतिक कारपेंटर, संतोष गोस्वामी, राजेन्द्र वर्मा सहित स्थानीय लोग उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment