<no title>
देवास। वार्ड क्र. 20 में आर्थिक, मानसिक रूप से पीडि़त शोषित उपभोक्ताओं ने भाजपा के कार्यकर्ता जितेन्द्र सेंगर के नेतृत्व में चलाए जा रहे आंदोलन के तीसरे दिन विद्युत मंडल के विरोध स्वरूप विद्युत मंडल की अर्थी शंकर नगर के मुख्य मार्गो से निकालते हुए ईट भट्टा क्षेत्र में रहवासियों के बीच अंतिम संस्कार किया। उपभौक्ताओं ने बताया कि विद्युत मंडल स्वयं भू माफिया संगठन जैसा बन गया है। जो मनमानी करते हुए तरह तरह के कर बिजली बिल में जोड़ कर हम पर थोप देता है। मीटर की कीमत हमसे ली जाती है, हमारे ही मकान में उसे लगाया जाता हैै और हम सेे ही उसका किराया लिया जाता है। इनके जो मीटर हैै जो इनके द्वारा सेट किए जाते हैं, जो कम बिजली जलाने पर भी ज्यादा यूनिट बनाते हैं। इनका मापक इनके मनमाने ढंग से चलता है। इस प्रकार उपभोक्ताओं को सरेआम ठगा जा रहा है। इसके पहले भी जो मीटर होते थे। उस समय ज्यादा बिजली खीचने वाले उपकरण जैसे कि हीटर, प्रेस, कूलर, पंखे, आदि चलाने पर भी इतना बिल नहीं आता था जो कि अब सीएफएल, एलईडी, कम वॉट पर चलने वाले कूलर पंखे आदि आधुनिक उपकरण का उपयोग करने पर भी इनके द्वारा नये लगाए गए मीटर पहले से दस गुना ज्यादा यूनिट बना रहे हैं। जो कि सीधे सीधे ठगी है। इन्हीं के कानून बन गए हैं इन्हीं की कोर्ट होती है और इन्हीं के अनुसार जबरन फैसले दिए जातेे हैं, अगर उपभोक्ता की गलती होती है तो उसे सशुल्क चुकानी होती है और विभाग कोई गलती करता है तो उन पर कोई भी कानून लागू नहीं होता। इस प्रकार से इनकी तानाशाही के विरोध में यह आंदोलन चलाया गया। इसके पश्चात भी विभाग द्वारा कोई सुधार नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाए। इस अवसर पर सरदारसिंह, जीवन दादू, पिंटू, निर्वाण, दिलीप डॉक्टर, भय्यू, रामू, विजयसिंह, जितेन्द्र, आनंद, मलखानसिंह सहित बड़ी संख्या में उपभोक्ता उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment