नागुखेड़ी को नगर निगम मे शामिल करने को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
देवास। ग्राम पंचायत नागुखेड़ी को नगर निगम मे शामिल करने को लेकर शिवसेना ने मंगलवार को जनसुनवाई में जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। जिला महासचिव सुनील वर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत नागुखेड़ी देवास जनपद पंचायत के अंतर्गत आता है जो कि नगर निगम क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। इस पंचायत को नगर में शामिल किया जाए, क्योंकि इस क्षेत्र में विनायक नगर, पारस रेसीडेंसी, विद्या कुंज कालेज, कमला नगर, देवास जूनियर कॉलेज, तिरूपतिधाम कालोनी, जयदुर्गा कालोनी, बीसीजी महाविद्यालय, मायादेवी कॉलेज, पूजा फ्रुड्स कंपनी ओर अनय कालोनिया व बड़े स्तर की संस्थाए मौजूद है। इस पंचायत में 3 हजार से अधिक मतदाता है। शिवसेना ने कलेक्टर से मांग की है कि ग्राम पंचायत नागुखेड़ी को देवास नगर निगम में सम्मिलित किया जाए, यदि कोई इसमें आपत्ति लेता है तो उसे दरकिनार किया जाए। उक्त जानकारी शिवसेना तहसील प्रमुख लाखन टिपानिया ने दी।
Comments
Post a Comment