नागुखेड़ी के रहवासियों ने शिवसेना के साथ मिलकर कलेक्टर के नाम दिया ज्ञापन
• भारत सागर, देवास विगत कई वर्षों से निवास कर रहे ग्राम नागुखेड़ी के रहवासियो को शासन की योजनाओ का लाभ नही मिल पा रहा है। इस ओर शासन के जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। इसी कारण वहां के रहवासियों को कहीं परेशानियां खड़ी हो गई है। रहवासियो ने नागुखेड़ी ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले जय दुर्गानगर के रहवासियो ने मल्हार स्मृति मंदिर में एकत्रित होकर शिवसेना के जिला प्रमुख रोहित शर्मा के निर्देश पर जिला महासचिव सुनील वर्मा के नेतृत्व में कलेक्टर के नाम ज्वाइंट कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन का वाचन करते हुए श्री वर्मा ने बताया की ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले जय दुर्गानगर के रहवासियों को शासन द्वारा मिलने वाली कई प्रकार की योजनाओ का लाभ नहीं मिल पा रहा है, क्योंकि उनके पास जिस जगह पर निवास कर रहे हैं। उस जगह का पट्टा दाखला नहीं है, जबकि ग्राम पंचायत द्वारा ग्राम पंचायत की ओर से ठहराव, प्रस्ताव पास कर उक्त भूमि को ग्राम आबादी में कर करने के लिए पास कर दिया है व प्रस्ताव की कॉपी व नक्शा खसरा की कॉपी, तहसीलदार महोदय एसडीएम साहब के पास भेज दी। लेकिन अभी तक अधिकारियों ने गंभीरता दिखाते हो। इस परेशानी के ऊपर निर्णय नहीं लिया गया। वहीं कमलनाथ सरकार का निर्देश है कि यह रहवासियो को निवास के लिए पट्टे दाखिले जल्द से जल्द दिए जाएं। ज्वाइंट कलेक्टर ने ज्ञापन पश्चात आश्वस्त करते हुए कहा कि इस विषय पर उचित निर्णय लिया जाएगा व जल्दी से जल्दी इसे हल करवाया जाएगा। ज्ञापन देते समय शिवसेना के जिला महामंत्री विजय जयसवाल, शिवसेना तहसील प्रमुख लाखन टिपानिया, नगर उपप्रमुख दीपक परमार, जिला कार्यकारिणी सदस्य रत्नेश गुप्ता, नगर मंत्री अंकित कौशल, डॉ. गणेश ठाकुर, रामस्वरूप अहिरवार, मेहरबान, रमेश चौहान, राहुल सोलंकी, किशोर सोनवान, कालु प्रकाश, अंबाराम नारायण, राजू सहित गीताबाई, लालू बाई, संगीता बाई, कौशल्या बाई आदि उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment