मंत्री जी ने फोन नहीं उठाया, आज छात्राएं देंगी धरना


देवास। जीडीसी कॉलेज में प्रवेश न पाने से नाराज चिमना बाई स्कूल की एम एल टी की छात्राओं ने अपनी परेशानी बताने के लिए शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी को फोन लगाया, लेकिन दिन भर भोपाल में बैठे रहने और फोन पर फोन लगाने के बावजूद भी जब मंत्री  ने उन्हें समय नहीं दिया तब परेशान छात्राओं ने आंदोलन का रास्ता अपनाना ही तय किया है। राज्यपाल को बायलोजी विषय में प्रवेश ना मिलने, उच्च शिक्षा विभाग मंत्री द्वारा फोन ना उठाने, शिक्षा विभाग के पोर्टल पर आवश्यक सावधानी ना रखने से भविष्य चौपट होने की शिकायत करते हुए एक ज्ञापन छात्राओं ने एसडीएम के माध्यम से सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई छात्राओं को बीएससी बायोलॉजी प्लेन में प्रवेश दिलाया जाए।
ज्ञापन देने वाली छात्राओं में शामिल कुमारी सरिता ने बताया कि 18 जुलाई ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि है और अभी तक हम छात्राओं को प्रवेश की पात्रता तक नहीं मिली। शासन स्तर पर कोई ठोस आश्वासन तक हमारे हाथ नहीं है। ऐसे में चिमना बाई स्कूल में पढ़ाया जा रहे एम एल टी कोर्स को पढ़कर हम छात्राओं के भविष्य आधार में आ गया है आज 18 जुलाई को यदि हमारे आवेदन नहीं भरे गए तो हम कॉलेज गेट पर धरना देंगे। ज्ञापन देने के दौरान सभी पीडि़त छात्राएं उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में