महादेव नगर की आंगनवाड़ी में धूमधाम से मना बच्चो का जन्मदिवस


देवास। महिला बाल विकास विभाग के निर्देशानुसार वार्ड क्रमांक 9, इटावा महादेव नगर स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र पर पांच बच्चो का जन्मदिवस धूमधाम से मनाया। शिवसेना महासचिव सुनील वर्मा ने बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रोशनी बेहरे एवं सहायिका हेमलता पुष्पद द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्र के अंतर्गत जन्मे बच्चो का जन्मदिवस मनाया गया। श्री वर्मा ने भी अपनी बच्ची प्रियांशी वर्मा का जन्मदिवस आंगनवाड़ी के बच्चे आरती, हार्दिक, अरमान और प्रतिक के साथ सामुहिक रूप से उनके परिजनो के साथ में केक काटकर मनाते हुए संदेश दिया कि हम सभी आंगनवाड़ी में अपने बच्चो को भेजे, जिससे बच्चो का शैक्षणिक, व्यवहारिक व बौद्धिक विकास हो सके। कार्यक्रम के दौरान बच्चो को आंगनवाड़ी की तरफ से खेल खिलौने के रूप में प्लास्टिक की गेंद व बल्ला उपहार स्वरूप दिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय बच्चे व परिजन उपस्थित थे। उक्त जानकारी सोनू वर्मा ने दी।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में