माँ क्षिप्रा तट पर गुरूजनो का शाल-श्रीफल से किया सम्मान





देवास। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर क्षिप्रा जिला नदी तट पर माँ क्षिप्रा नदी बचाओ समिति द्वारा गुरुजनों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। भोपाल से पधारी डॉ. विनीता प्रजापति, हाई सेकेंडरी स्कूल क्षिप्रा के पीटीआई सलीम शेख, चिंतामण पटेल, सरला प्रजापति  इंदौर, फूलदास बैरागी महाराज, दीपक गुरुजी महाराज, मुरली दास बैरागी महाराज, भागवत कथा वाचक कु. सारिका  किशोरी आदि का सम्मान क्षिप्रा तट पर माँ क्षिप्रा बचाओ समिति की ओर से राजेश बराना, कमल जोशी, भोला भोजक, मुकेश जाटव, जगदीश केवट, जयश्री टेलर और उनकी धर्मपत्नी ने किया। पूर्व सरपंच गब्बर पहलवान ने सभी को शाल-श्रीफल से सम्मान किया। तत्पश्चात गुरु पूर्णिमा पर हेमकांत सेठिया व श्रीमती इंदु सेठिया के द्वारा क्षिप्रा पुल पर यात्रियों की सुविधा के लिए एबी रोड पर गुरुओं के हाथो से उनके सम्मान में पौधारोपण कराया।




Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में