लिंक नहीं खुलने से नाराज छात्राओं ने दिया धरना, एडमिशन नहीं होने से आंदोलन होगा तेज

चिमना बाई स्कूल से बंद कराएंगे सी एम एल टी कोर्स



देवास । जीडीसी कॉलेज में  एम एल टी से बारहवीं उत्तीर्ण छात्राओं को प्रवेश ना मिलने से नाराज छात्राओं ने आज जीडीसी कॉलेज के गेट पर उच्च शिक्षा विभाग के खिलाफ धरना दिया। छात्राओं ने बताया कि पोर्टल में पर्याप्त व्यवस्था नहीं कर पाने की गलती उच्च शिक्षा विभाग की है, जबकि इसका खामियाजा छात्राओं को भुगतना पड़ रहा है। यदि सरकार की व्यवस्था अपनी गलती के कारण छात्राओं को प्रवेश नहीं दे पाई है तो ऐसे में गलती को सुधारते हुए इन समस्त छात्राओं को प्रवेश दिलाने के लिए सरकार को प्रयास करना चाहिए। लेकिन इसका उल्टा ही दिखाई दे रहा है उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी को लगातार फोन लगाने पर भी बात नहीं कर रहे, छात्राओं को भोपाल बुलाकर भी इंतजार कराते रहे और अब उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारी चलती ट्रेन में नहीं चढ़ा सकते की तर्ज पर पोर्टल को अपडेट करने से इनकार कर रहे हैं । ऐसे में छात्राएं परेशान हैं उच्च शिक्षा विभाग को कुछ घंटे के लिए ही पोर्टल रोककर एमएलटी की छात्राओं को प्रवेश दिलाने की व्यवस्था करना चाहिए। यदि सरकार का पोर्टल सही नहीं है तो उसे रोकने में कोई दुविधा नहीं होना चाहिए। धरने में तमाम छात्र छात्राओं के साथ डीएसओ और एबीवीपी के कार्यकर्ता भी शामिल रहे। दोनों ही छात्र संगठनों के नेताओं ने चिमना बाई स्कूल में चल रहा है एम एल टी कोर्स के औचित्य को नकारते हुए उसे बंद कराने के लिए आंदोलन करने की चेतावनी दी। धरने के बाद प्राचार्य महोदय को उच्च शिक्षा विभाग के लिए ज्ञापन सौंपा गया जिसमें समस्त छात्राओं का प्रवेश दिलाने की मांग की।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में