कुत्तों के झुंड से घबराकर भागते हुए कुएं में गिरा चिंकारा, मुंडेर से टकराकर गर्दन टूटने से मौत
सेंगाव (खरगोन)। खरगोन वनमंडल के सेगांव परिक्षेत्र में पानी की तलाश में जंगल से भटककर आए चिंकारा हिरण को कुत्तों के झुंड ने दौड़ा लिया। घबराकर भागे चिंकारा की कुएं में गिरने से मौत हो गई। घटना सोमवार सुबह 8.30 बजे की हैसेगांव क्षेत्र के कमोदवाड़ा में वनक्षेत्र से लगभग डेढ़ साल का चिंकारा पानी की तलाश में भटककर आ गया था। गांव क्षेत्र में कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला किया। जान बचाने की कोशिश में वह गांव के पास स्थित कुएं की मुंडेर से टकराकर नीचे गिर गया। गर्दन टूट जाने से वह तैर नहीं पाया और उसकी मौत हो गई। वनरक्षक राजेंद्र कुशवाह ने बताया कि सूचना मौके पर पहुंचे एसडीओ वन अशोक सोलंकी, डिप्टी रेंजर मदनलाल सोनी, वनरक्षक राजेंद्र कुशवाह, लक्ष्मण कनोजे व पूजा वास्कले मौके पर पहुंचे। पीएम कराकर चिंकारा को दफना दिया गया। चरवाहे मयाराम ने बताया कि वह गांव से लगे सुंदरलाल के खेत में बकरियां चरा रहा था। उसने तेजी से भागते चिंकारा को देखा। उसके मुताबिक चिंकारा के पीछे कुछ कुत्तों का झुंड पड़ा था। वह दौड़ते हुए सुंदरलाल के खेत स्थित कच्ची मुंडेर के कुएं टकराया। लड़खड़ाकर वह कुएं में गिर गया। चरवाहा की सूचना पर सुंदरलाल ने वनविभाग को जानकारी दी।
Comments
Post a Comment