केंद्रीय नोडल अधिकारी द्वारा जल शक्ति अभियान की समीक्षा

जल शक्ति अभियान का प्रथम चरण 01 जुलाई से 15 सितंबर  तक



देवास। कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय की उपस्थिति में जल शक्ति अभियान अंतर्गत देवास जिले हेतु नियुक्त केंद्रीय नोडल अधिकारी डॉ. ओपी चौधरी एवं ब्लॉक नोडल अधिकारी डायरेक्टर श्री राणा द्वारा जिला पंचायत सभाकक्ष में जल शक्ति अभियान के संबंध में बैठक ली गई। बैठक के प्रारंभ में कलेक्टर डॉ. पाण्डेय व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शीतला पटले ने केंद्रीय नोडल अधिकारी डॉ. ओ.पी. चौधरी को गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया। बैठक में कृषि विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, जल संसाधन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, ग्रामीण विकास विभाग, जिला शहरी विकास अभिकरण, जनपद पंचायत देवास व सोनकच्छ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नोडल सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक में केंद्रीय नोडल अधिकारी डॉ. ओ.पी. चौधरी एवं ब्लॉक नोडल अधिकारी डायरेक्टर श्री राणा द्वारा जल संरक्षण एवं जल संवर्धन संबंधी कार्यों का फीडबैक लिया गया। बैठक में बताया गया कि अति दोहित श्रेणी में देवास जिले के दो ब्लॉक सोनकच्छ एवं देवास आते हैं। इन दोनों विकासखंडों में प्रथम चरण में 01 जुलाई से 15 सितंबर तक जल शक्ति अभियान चलाया जा रहा है। बैठक में केंद्रीय नोडल अधिकारी ओ.पी. चौधरी ने कहा कि जल शक्ति अभियान के तहत जिले में जल संरक्षण एवं जल संवर्धन कार्यों को सम्पन्न कराया जाना है। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण हेतु वाटर हार्वेस्टिंग व वाटर रिचार्जिंग गतिविधियां विशेष रूप से की जाए, जिससे भू-जल स्तर में वृद्धि हो। उन्होंने कहा कि भू-जल स्तर में दिनों दिन गिरावट चिंता का विषय है। इस दिशा में जल संरक्षण व जल संवर्धन संबंधी कार्यों पर जोर दिया जावें। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में सोख्ता गड्ढों के निर्माण, खेतों में मेढ़ बंधान, ट्रैचिंग निर्माण, कुआं की रिचार्जिंग जैसे कार्यों को करवाने पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। शहरी क्षेत्रों में रूफ वाटर हार्वेस्टिंग, कुओं व बावड़ियों की रिचार्जिंग आदि गतिविधियों पर जोर दिया।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में